Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SBI ने रिजर्व बैंक में जमा की नकली नोट, आरबीआइ ने कानपुर में दर्ज कराया मुकदमा

आम जनता के बीच नकली नोट के कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है। मामले में आरबीआइ कानपुर ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें मई 2024 में एसबीआइ की तरफ से पैसा जमा कराया गया था जिसमें दो हजार के पांच नोट नकली मिले हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 08 Jul 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
एसबीआइ ने जमा की नकली नोट, आरबीआइ ने कराया केस

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) में नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है। मामले में आरबीआइ कानपुर के दावा निर्गम विभाग के महाप्रबंधक आइपीएस गहलौत की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया गया है कि मई 2024 में एसबीआइ के महाप्रबंधक की तरफ से पैसा जमा करवाया गया था। आरबीआइ की जांच में पता चला कि दो हजार रुपये की पांच नोट नकली है। इस कृत्य को अपराध मानते हुए शिकायत की गई, जिसके आधार पर अब मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।

बताया गया है कि कुछ साल पहले भी अलग-अलग बैंकों की ओर से नकली नोट जमा की गई थी, जिसके संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

इसे भी पढ़ें: यूपी के पीलीभीत में पानी के तेज बहाव से बही रेल लाइन की पुलिया, ट्रेनों का आवागमन ठप; VIDEO VIRAL

इसे भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, आदेश वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें