Move to Jagran APP

Phulpur By Election: फूलपुर उपचुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर...मुंडेरा मंडी में तैयारी पूरी

फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया है। मंगलवार को उम्मीदवार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। बुधवार को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस बार चुनाव में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 407944 है जिसमें 223842 पुरुष और 184044 महिला मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

By Sakshi Gupta Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
फूलपुर उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीक) जागरण।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव लिए सोमवार की शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया। मंगलवार को उम्मीदवार घर-घर जाकर जन संपर्क कर सकेंगे। बुधवार को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियां मुंडेरा मंडी से रवाना होंगी। बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके बाद ईवीएम मुंडेरा मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। मतों की गिनती 23 नवंबर को मंडी में ही होगी।

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, सपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों तथा प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। ठीक शाम पांच बजे प्रचार थम गया। विधानसभा क्षेत्र में 435 बूथों पर मतदान होगा। हर बूथ पर चार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व में होंगे। मुंडेरा मंडी में मंगलवार को पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान बिजली, पानी की व्यवस्था करा दी गई है।

चिकित्सकों की टीम, आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस की भी सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी। पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने व वापसी में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इसके लिए 97 वाहनों की व्यवस्था की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा ने बताया कि 100 प्रतिशत वाहनों का इंतजाम हो चुका है। यहां एक पिंक बूथ भी बनाया गया है। पिंक बूथों पर महिलाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 10 माडल बूथ बनाए गए हैं। इन्हें गुब्बारों से सजाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव: खोई सीट वापस पाने को पसीना बहा रही BSP, प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के लिए झोंकी पूरी ताकत

जिलाधिकारी ने उपचुनाव को लेकर दिए सख्त निर्देश

डीएम ने सोमवार को उपचुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मंडी स्थल पर बनाए गए पोलिंग पार्टी रवाना स्थल और मतगणना स्थल पर की गई तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतदान दिवस के पूर्व पोलिंग पार्टियों के रवाना के लिए स्थल पर की गई व्यवस्था, मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखे जाने के इंतजाम, सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता को देखा।

बूथ पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, ले जा सकेंगे वाहन

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि बूथ पर मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अलबत्ता वाहन मतदान केंद्र के निर्धारित दूरी तक ले जाया जा सकेगा। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों व मतदानकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता अपने परिवार संग वाहन में वोट डालने जा रहे हैं तो निर्धारित स्थल तक उन्हें जाने दें। प्रत्येक बूथ पर सुविधा केंद्र भी होंगे। ऐसे में मतदाताओं काे सूची में अपना नाम ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पर्ची नहीं होने पर भी मतदाताओं का नाम ढूंढने में बीएलओ तत्काल मदद करेंगे। यहां अल्फा बेटिकल क्रम में मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। ऐसे में नाम बताकर मतदाता सूची में अपना क्रम संख्या जाना जा सकेगा।

क्या लेकर मतदान केंद्र पर दे सकेंगे वोट?

अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, श्रम विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, यूडीआइडी कार्ड भी वैध हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

उप चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त तरुख गाबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सोमवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों की ब्रीफिंग की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोई भी अफवाह या गलत खबर इंटरनेट मीडिया पर चल रही है तो उसका तत्काल वेरीफेशन करते हुए उसका खंडन कराया जाएगा। उन्होंने इंटरनेट मीडिया टीम को इंटरनेट मीडिया पर निरंतर मॉनीटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।

कहा कि मोबाइल फोन किसी भी स्थिति में अंदर न जाने पाए, कहीं पर कोई लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। पोलिंग पार्टिया अपने निर्धारित वाहन से ही अपने ड्यूटी स्थल तक पहुंचे। कोई प्राइवेट या निजी वाहन से ड्यूटी पर नहीं जाएगा। मतदान ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिस व अन्य कार्मिंकों से पूरे मनोयोग के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पोलिंग एजेंट, मतदाता अपने साथ किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन मतदान केंद्र पर न ले जाने पाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तन्मयता के साथ पालन करने के लिए कहा, ताकि चुनाव सुचारू संपन्न हो सके।

फूलपुर उपचुनाव एक नजर में-

कुल प्रत्याशी 12
कुल मतदाता 407944
कुल पुरुष मतदाता 223842
कुल महिला मतदाता 184044
मतदान केंद्र 218
बूथ 435
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार की महाकुंभ को जीरो फायर इंसिडेंट जोन बनाने के लिए व्यापक तैयारी, मेला क्षेत्र में बने 50 टेंपरेरी फायर स्टेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।