Move to Jagran APP

दीपावली मना कर रविवार को लौट रहे लोग जरा ध्‍यान दें! दिल्ली-देहरादून और मुंबई के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेन

Special Trains दीपावली की छुट्टियों के बाद रविवार को घर लौटने वालों के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश उड़िसा बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों से दिल्ली देहरादून मुंबई और जयपुर के लिए चलेंगी। दूसरी ओर छठ पर्व पर के लिए त्योहार विशेष गाड़ियां रविवार से संचालित की जाएंगी। प्रयागराज से भी इन ट्रेनों में सवार हो सकते हैं।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:50 PM (IST)
Hero Image
Special Trains: आधा दर्जन से ज्यादा विशेष ट्रेनें रविवार को चलाने की घोषणा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, प्रयागराज । Special Trains: दीपावली त्योहार पर घर आए लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने आधा दर्जन से ज्यादा विशेष ट्रेनें रविवार को चलाने की घोषणा की है।

दरअसल, दीपावली के अवकाश पर अपने शहर आए लोग रविवार को ही लौटने की तैयारी किए हैं, जिससे महानगरों में वे सोमवार सुबह तक पहुंच जाएं और फिर अपने काम में जुट जाएं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

इसीलिए रविवार दोपहर से रात तक रेलवे ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उड़सा, बंगाल तथा नार्थ-ईस्ट के कई राज्यों से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें प्रयागराज में भी रुकेंगी, जिससे यहां के भी लोग दिल्ली-एनसीआर जा सकेंगे। इसी तरह बिहार, पूर्वांचल के प्रमुख जिलों से मुंबई और देहरादून, जयपुर, सूरत के लिए भी ट्रेंने चलेंगी।

छठ के लिए भी त्योहार विशेष गाड़ियां रविवार से संचालित की जाएंगी

  • दूसरी ओर छठ पर्व पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा व राजस्थान से बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए त्योहार विशेष गाड़ियां रविवार से संचालित की जाएंगी।
  • इनमें बेंगलुरू-दानापुर- एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी भी है जो चार नवंबर को बेंगलुरू से चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिंवकी में भी रुकेगी।
  • छठ पर्व के बाद यह ट्रेन आठ नवंबर को दानापुर से बेंगलुरू के लिए चलेगी।
  • उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित विशेष गाड़ी उधना से तीन नवंबर को चलेगी, जो प्रयागराज छिंवकी में भी रुकेगी।
  • पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल तीन व चार नवंबर को चलेगी, जिसकी वापसी छ व सात नवंबर को होगी। इस ट्रेन का भी ठहराव प्रयागराज छिंवकी में होगा।
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल त्योहार स्पेशल तीन नवंबर को चलेगी, जिसका ठहराव प्रयागराज छिवकी में होगा।
  • नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष गाड़ी चार नवंबर को चलेगी, जिसका ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर भी होगा।
  • दिल्ली-दानापुर-वाराणसी त्योहार विशेष गाड़ी चार नवंबर को संचालित होगी, जो प्रयागराज जंकशन पर भी रुकेगी।
  • पटना से कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ नवंबर को चलेगी, जो प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी।
  • भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का ठहराव तीन नवंबर को प्रयागराज जंक्शन पर होगा।

कोच के गेट पर धक्कामुक्की आम

स्पेशल ट्रेनों में भी इन दिनों काफी भीड़ हो गई है। स्टेशनों से चढ़ने में ही यात्री हांफ जाते हैं। कोच के गेट पर तो धक्कामुक्की आम हो गई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।