SSC CGL Result 2023: एसएससी ने घोषित किया सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट, परीक्षा में 71,112 अभ्यर्थी सफल
SSC CGL Result 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)- 2023 की टियर-1 ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में देशभर से 71112 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उसमें सफल होने वालों में से मेरिट के आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष 8440 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 20 Sep 2023 10:39 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)- 2023 की टियर-1 ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में देशभर से 71,112 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
यह अभ्यर्थी 25 से 27 अक्टूबर तक होने वाली टियर-2 परीक्षा में बैठेंगे। उसमें सफल होने वालों में से मेरिट के आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष 8,440 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा।
जुलाई में हुई थी परीक्षा
सीजीएल- 2023 की टियर-1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक हुई थी। इसमें यूपी और बिहार के 6,61,182 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3,38,299 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 15 शहरों में 55 केंद्र बनाए गए थे।इसे भी पढ़ें: Parliament Special Session: मेनका गांधी ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, बोली- इस ऐतिहासिक पल का हो रहा गर्व
इसे भी पढ़ें: Ayushman Card Apply: अब घर बैठे खुद बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, योजना में बदलाव से इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
ऑनलाइन परीक्षा के करीब डेढ़ महीने बाद एसएससी ने परिणाम जारी कर दिया है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत और अन्य के लिए 20 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक निर्धारित किये गए थे। यह भर्ती कई वर्ग के कर्मचारियों के लिए होती है।इसमें असिस्टेंट आडिट और एकाउंट अफसर के लिए 4,377 अभ्यर्थी, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए 3,123 और सांख्यिकी अन्वेषक के लिए 3,140 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं अन्य पदों के लिए 60,472 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
इसके अलावा कोर्ट के आदेशों के क्रम में 113 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। इसकी टियर-2 परीक्षा 25 से 27 अक्टूबर तक कराई जा सकती है। उसके बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच नियुक्ति देने वाले विभाग करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।