Govt Exams: मतगणना के बाद होने वाली तीन बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटा SSC, यूपी-बिहार के 16 जिलों में बनेंगे केंद्र
Staff Selection Commission Exam कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है। पांच जून से शुरू हो रही जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रानिक्स) की भर्ती परीक्षा के लिए इस सप्ताह केंद्रों तय करके प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। एसएससी के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी-बिहार के 16 जिलों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। Staff Selection Commission Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है। पांच जून से शुरू हो रही जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स) की भर्ती परीक्षा के लिए इस सप्ताह केंद्रों तय करके प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। एसएससी के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी-बिहार के 16 जिलों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी।
केंद्र सरकार के विभागों में जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती परीक्षा मतगणना के अगले ही दिन यानी पांच, छह और सात जून को होगी। यही कारण है कि अभी एसएससी का पूरा ध्यान जेई भर्ती परीक्षा को लेकर है।
यूपी-बिहार के 16 जिलों में होगी परीक्षा
एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय प्रयागराज के परिक्षेत्र में आने वाले बिहार के भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरनगर, पटना, पूर्णिया और गया तथा उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और सीतापुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही इन जिलों में बनने वाले परीक्षा केंद्रों की सूची भी सामने आएगी।जेई भर्ती परीक्षा के बाद बाद 24, 25 और 26 जून को 2049 पदों पर हो रही सेलेक्शन पोस्ट-12 भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। इसके ठीक बाद सेंट्रल आर्म्ड फोर्स और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों की भर्ती परीक्षा 27, 28 और 29 जून को होनी है।यह भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election: नहीं बनी रोड, नहीं पड़ेगा वोट वाले गांव में खटाखट वोट, 2014 कर दिया था मतदान का बहिष्कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।