MTS-2023 की परीक्षा के लिए SSC ने जारी की डेट, यूपी-बिहार के इन जिलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआइएन- सीबीएन) भर्ती- 2023 की परीक्षा में यूपी और बिहार के 799504 अभ्यर्थी बैठेंगे। इसकी ऑनलाइन परीक्षा एक से 14 सितंबर तक नौ दिन तीन पाली में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 20 शहरों में 96 केंद्र बनाए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र कार्यालय प्रयागराज की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 10:35 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआइएन- सीबीएन) भर्ती- 2023 की परीक्षा में यूपी और बिहार के 7,99,504 अभ्यर्थी बैठेंगे। इसकी ऑनलाइन परीक्षा एक से 14 सितंबर तक नौ दिन तीन पाली में कराई जाएगी।
परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 20 शहरों में 96 केंद्र बनाए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र कार्यालय प्रयागराज की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। एसएससी ने इस भर्ती के लिए 30 जून 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया था।
मंत्रालय और सरकारी विभागों में मिलेगगी 1558 नौकरियां
इससे केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 1558 युवाओं को नौकरी मिलेगी। देशभर से 25,47,333 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कुल अभ्यर्थियों में से एक तिहाई यूपी और बिहार के हैं। एसएससी ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। यूपी के 5.18 लाख अभ्यर्थी हैं। इनकी परीक्षा के लिए 13 शहरों में 63 केंद्र बनाए गए हैं।बिहार के 2.80 लाख अभ्यर्थी हैं तो वहां सात शहरों में 33 केंद्र बनाए गए हैं। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि एक, चार, पांच, छह, आठ, 11, 12, 13 और 14 सितंबर को परीक्षा होगी। प्रतिदिन सुबह नौ से 10:30 बजे, 12:30 से दो और चार से 5:30 बजे तक परीक्षा होगी।
270 अंकों के प्रश्नपत्र में गणित और रीजनिंग के 20-20, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के 25-25 प्रश्न होंगे।
इन शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
यूपी के शहर आगरा में सात, अलीगढ़ और मुरादाबाद में एक-एक, सीतापुर में तीन, प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ में नौ-नौ, बरेली, मेरठ, झांसी और मुजफ्फरनगर में दो-दो, गोरखपुर में चार और वाराणसी में 12 केंद्र बनाए गए हैं। बिहार के शहर दरभंगा और आरा में एक-एक, भागलपुर में दो, गया और पूर्णिया में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर में पांच और पटना में 18 केंद्र बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।