Move to Jagran APP

SSC UDC Bharti: एसएससी में यूडीसी के 99 पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए क्या है लास्ट डेट और परीक्षा पैटर्न

भर्ती पांच विभागों में होगी और लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पद काम करने वाले कर्मचारी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी दो परीक्षाएं कराई जाएगी। रेलवे बोर्ड में यूडीसी के 16 सेना मुख्यालय में 69 सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में एक सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) में 10 और सेंट्रल ट्रांसलेशन ब्यूरो में तीन पद रिक्त हैं। यह लेवल-चार के पद हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Fri, 15 Sep 2023 01:05 AM (IST)
Hero Image
एसएससी की वेबसाइट पर तीन अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
SSC UDC Bharti Update : प्रयागराज, राज्य ब्यूरो: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) विभागीय परीक्षा 2018 और 2019 के जरिए 99 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएससी की वेबसाइट पर तीन अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। 

यह भर्ती पांच विभागों में होगी और लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पद काम करने वाले कर्मचारी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी दो परीक्षाएं कराई जाएगी।

रेलवे बोर्ड में यूडीसी के 16, सेना मुख्यालय में 69, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में एक, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) में 10 और सेंट्रल ट्रांसलेशन ब्यूरो में तीन पद रिक्त हैं। यह लेवल-चार के पद हैं। इन पदों पर पदोन्नति के लिए कम से कम पांच वर्ष तक एलडीसी के पद पर नौकरी करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं। 

वेबसाइट पर जारी होगा पाठ्यक्रम

आवेदकों की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन के लिए फरवरी-मार्च 2024 में 200 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। उसमें 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 100 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इसमें सफल होने वालों की 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। उसमें नोटिंग, ड्राफ्टिंग और आफिस प्रोसीजर के प्रश्न पूछे जाएंगे। एसएससी की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- UPSSSC Forest Guard भर्ती 2023: यूपी में सरकारी पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, PET पास कैंडिडेट तुरंत करें अप्लाई

यह भी पढ़ें:- काशी में हॉट एयर बैलून की सवारी का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, टेंट सिटी की भी म‍िलेगी सुविधा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।