‘NDA सरकार में सबसे ज्यादा व्यापारी हैं परेशान’, PDA जनपंचायत में बोले सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष
SP PDA समाजवादी पार्टी की ओर से चलाये जा रहे पीडीए पखवाड़ा के अंतिम दिन शनिवार को व्यापार सभा की महापंचायत पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। अध्यक्षता गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव ने किया। गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव ने सपा शासनकाल में व्यापारियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा में किए कार्यों को गिनाया। सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का संकल्प दिलाया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की ओर से चलाये जा रहे पीडीए पखवाड़ा के अंतिम दिन शनिवार को व्यापार सभा की महापंचायत पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। अध्यक्षता गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव ने किया।
मुख्य अतिथि व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में सर्वाधिक व्यापारी वर्ग परेशान है। नोटबंदी, लाकडाउन, जीएसटी जैसे सरकार के फैसले गुमटी वाले, लघु, मध्यम से लेकर बड़े व्यापारियों तक की कमर तोड़ने वाले फैसले साबित हुए।
उन्होंने कहा कि आए दिन व्यापारियों को अपमानित होना पड़ रहा है। आज बात महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा पर होनी चाहिए, लेकिन सरकार में बैठे नेता धर्म, हिंदू-मुस्लिम पर चर्चा कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
गंगापार जिलाध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा
गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव ने सपा शासनकाल में व्यापारियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा में किए कार्यों को गिनाया। सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का संकल्प दिलाया। इस मौके पर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गंगापार कमलेश गुप्ता ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसी तरह विधानसभा हंडिया, प्रतापपुर, फूलपुर, फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष घोषित किए गए।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, नाटे चौधरी, हरिओम साहू, डा. अजय चौरसिया, संजीव यादव, वजीर खान, महेंद्र निषाद, कमलेश गुप्ता, सुरेंद्र केसरवानी, अमित गुप्ता, रविंद्र यादव, डा. राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर रोडवेज की भरी झोली, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की यूपी रोडवेज बसों की सवारी; 3.16 करोड़ की कमाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।