Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : पुलिस के मुखबिर बनते हो, जान से जाओगे... कहते हुए बदमाशों ने ईंट-डंडे से CMP कालेज के छात्र पर किया हमला

    प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कालेज के पास एक छात्र पर हमला हुआ। हमलावरों ने उसे ईंटों और डंडों से पीटा और पुलिस का मुखबिर बनने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित छात्र ने जार्जटाउन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस छात्र के हमलावरों की तलाश कर रही है।

    By rajendra yadav Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:16 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज के सीएमपी कालेज के निकट एक छात्र पर बदमाशों ने हमला किया।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के सीएमपी डिग्री कालेज गेट के पास एक छात्र पर हमला किया गया। ईंट व डंडे से मारकर उसे जख्मी कर दिया गया। धमकाया गया कि पुलिस के मुखबिर बनते हो, जान से जाओगे। पीड़ित छात्र ने जार्जटाउन थाने में चार को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर के जाफराबाद शहबडेपुर निवासी आदर्श शुक्ला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह सीएमपी डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। 20 अगस्त को वह कालेज से मार्कशीट लेकर निकल रहा था।

    आरोप लगाया कि कालेज गेट से निकलकर कुछ ही दूर गया होगा कि करीब 20 हमलावर आए। उसका रास्ता रोकते हुए अपशब्द कहने लगे। बोले कि पुलिस का मुखबिर बनोगे। विरोध करने पर ईंट, डंडा से हमला कर दिया। राहगीरों के साथ ही अन्य छात्र घटनास्थल की तरफ दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

    पिज्जा पैक करा रहे युवकों को पीटा

    शहर के लल्ला चुंगी चौराहा पर पिज्जा पैक करा रहे दो दोस्तों पर हमला कर जख्मी कर दिया गया। पीड़ित ने कई के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छोटा बघाड़ा निवासी रीतेश कुमार यादव अपने दोस्त सचिन यादव, शिवांश यादव के साथ लल्ला चुंगी चौराहे के पास पिज्जा पैक करा रहा था। आरोप है कि उसी समय कुछ लोग आए और हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित और उसका दोस्त सचिन यादव जख्मी हो गए।