प्रयागराज में दूसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, थाली और ड्रम बजाकर कर रहे नारेबाजी; पुलिस बल तैनात
इलाहाबाद में पीसीएस और आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। छात्रों ने प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रगान से की। वहीं जिलाधिकारी और कमिश्नर एक बार फिर आंदोलनकारी छात्रों से बात करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने छात्रों से कहा- हम आपके लिए बातचीत का एक मंच दे रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीसीएस व आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद करने की मांग को लेकर छात्रों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। सैकड़ों की संख्या में छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर एकत्र होने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया है। आयोग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात है। प्रदर्शन के दूसरे दिन की शुरूआत छात्रों ने राष्ट्रगान करने के बाद किया।
वहीं सुबह जिलाधिकारी व कमिश्नर एक बार फिर आंदोलनकारी छात्रों से बात करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने लाउडस्पीकर के माध्य से छात्रों से बात की। छात्रों से कहा- हम आपके लिए बातचीत का एक मंच दे रहे हैं। आप अपनी बातें अपने प्रतिनिधी मंडल के माध्यम से आयोग के अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से प्रदर्शन खत्म करने की बार-बार अपील की।
बता दें एक दिन पहले भी आयोग ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा था- कि इस संबंध में एक कमेटी बना दी जाती है, पर छात्र नहीं माने। कहा- अब आयोग को निर्णय लेना है। एक दिवसीय परीक्षा की बहाली होने पर ही वह हटेंगे। आयोग के सामने चुनौती है कि यदि वह एक दिवसीय परीक्षा का निर्णय लेगा तो पीसीएस और आरओ-एआरओ दोनों परीक्षा टलनी तय है और यदि दो दिवसीय परीक्षा पर अड़ा रहता है तो उसके छात्रो के प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।
प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के पास छात्रों का हुजूम एक बार फिर से बढ़ता हुआ#Prayagraj #uppcs2024 #uppcs_no_normalisation pic.twitter.com/Wc61MLdkAA
— UP Desk (@NiteshSriv007) November 12, 2024
जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर प्रतियोगी छात्रों से वार्ता करने पहुंचे।#Prayagraj #uppcs2024 #uppcs_no_normalisation pic.twitter.com/3Q4RWjsF3H
— UP Desk (@NiteshSriv007) November 12, 2024