Move to Jagran APP

दिसंबर-जनवरी में हो सकती है टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाएं, आयोग ने मांगे परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC ) लंबित भर्तियों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ा है। आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग पीजीटी के 4163 पदों के लिए दिसंबर के तृतीय सप्ताह से जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह तक में परीक्षा कराने की योजना बना रहा है ।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:52 PM (IST)
Hero Image
दिसंबर-जनवरी में हो सकती है टीजीटी-पीजीटी, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाएं
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। नई शिक्षक भर्तियां शुरू करने के पूर्व उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग लंबित भर्तियां पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ा है। असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विषय के शेष पदों का परिणाम जारी करने के बाद आयोग अब असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग पीजीटी के 4163 पदों के लिए दिसंबर के तृतीय सप्ताह से जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह तक में परीक्षा कराने की योजना पर कार्य कर रहा है।

आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जून-2024 के शासनादेश के क्रम में मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग की ई-मेल upmsscball@gmail.com पर मांगी है। 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-51 के तहत फरवरी-2022 में आवेदन लिए थे। इसके लिए 90,159 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा परीक्षा

इसी तरह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी पदों के लिए जून, 2022 में आवेदन मांगे थे। टीजीटी के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 8,68,531 तथा पीजीटी के 624 पदों के लिए 4,64,605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। यह परीक्षाएं कराई नहीं जा सकीं। दोनों भर्ती संस्थानों द्वारा लिए गए आवेदन के क्रम में परीक्षाएं अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को करानी हैं।

इस कड़ी में आयोग तीनों परीक्षाओं को प्रदेश के मंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन दो पाली में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। भर्ती परीक्षाएं शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए नए मानक पर परीक्षा केंद्र निर्धारण किया जाना है। इसके लिए अध्यक्ष के पत्र के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने प्रधानाचार्यों से केंद्र बनाए जाने के लिए सहमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्र फाइनल होने व अन्य तैयारियां पूरी होने के बाद ही आयोग तिथि जारी करेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।