महाकुंभ से पहले तैयार हो जाएगा प्रयागराज का यह पुल, सीएम योगी ने दिए निर्देश
महाकुंभ के आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण गंगा पर निर्माणाधीन फाफामऊ सिक्सलेन ब्रिज का निर्माण किसी भी हाल में दिसंबर तक पूरा करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया है। लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के दौरान एनएचएआइ के अधिकारियों को इस एक्स्ट्रा डोज ब्रिज के संबंध में स्पष्ट कार्ययोजना देने के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण गंगा पर निर्माणाधीन फाफामऊ सिक्सलेन ब्रिज का निर्माण किसी भी हाल में दिसंबर तक पूरा करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया है।
लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के दौरान एनएचएआइ के अधिकारियों को इस एक्स्ट्रा डोज ब्रिज के संबंध में स्पष्ट कार्ययोजना देने के निर्देश दिए। कहा कि दिन-रात तीन शिफ्टों में कार्य कराया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से कहा कि वह भारत सरकार के सचिव से भी महाकुंभ के पहले इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए वार्ता करें।
इसी पुल से तैयार की गई यातायात प्रबंधन की बड़ी योजना
महाकुंभ में इसी पुल से यातायात प्रबंधन की बड़ी योजना तैयार की गई है। इसी ब्रिज से अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, कानपुर, आगरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला में प्रवेश कराने की प्लानिंग बनाई गई है।इस पुल को लेकर ही लगभग 300 करोड़ रुपये की सात रिवर फ्रंट टाइप रोड्स गंगा के दोनों किनारों पर बनाई जा रही है। लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस ब्रिज को महाकुंभ के पहले बनाने को लेकर एनएचएआइ के उच्चाधिकारियों ने पिछले दिनों हाथ खड़े कर दिए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल का काम पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाए। उन्होंने लगभग 1650 करोड़ रुपये से हो रहे प्रयागराज से रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य की भी समीक्षा की। कहा कि नवंबर तक इस कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। लगभग सात हजार करोड़ रुपये से हो रहे रिंग रोड के काम को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मुख्यमंत्री को लगभग 400 परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद व विवेक चतुर्वेदी आनलाइन इस बैठक में शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।