प्रयागराज जंक्शन व हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर आया वॉइस मैसेज; अलर्ट
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि देश के बड़े मंदिर सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रयागराज जंक्शन को बम से उड़ा देंगे। धमकी पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर दी गई है। मामले में जीआरपी प्रयागराज मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि देश के बड़े मंदिर, सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट, प्रयागराज जंक्शन को बम से उड़ा देंगे। धमकी पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर दी गई है।
मामले में जीआरपी, प्रयागराज मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। आशुतोष ने बताया कि कृष्ण जन्मभूमि मामले की हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इसके लिए वह दिल्ली से ब्रह्मपुत्र ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे।
सोमवार देर रात 1:37 से 1:40 बजे अलीगढ़ के पास पहुंचने पर उनके मोबाइल फोन पर पाकिस्तान के नंबर (+93161832314) से वॉइस मैसेज आए और बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
मामले में एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हम मामले की जांच कर रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर गहन तलाशी अभियान भी चलाया गया है। जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है।खबर को अपडेट किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।