Umesh Pal murder: शाइस्ता समेत छह पर होगी 83 की कार्रवाई, कुर्की का आदेश जारी होने के बाद दाखिल होगी चार्टशीट
Umesh Pal Murder Case उमेश पाल हत्याकांड बाद शाइस्ता परवीन जैनब फातिमा आयशा नूरी बमबाज गुड्डू मुस्लिम शूटर अरमान बिहारी और साबिर सभी फरार हैं। आरोपितों के खिलाफ पुलिस अब 83 की कार्रवाई शुरू करेगी। विवेचक की ओर से कुर्की की अनुमति मांगी गई है। जल्द ही कुर्की का आदेश जारी होने के बाद आरोपितों को भगोड़ा बताते हुए इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 15 Sep 2023 12:07 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, भयाहू जैनब फातिमा और बहन आयशा नूरी समेत छह भगोड़े आरोपितों के खिलाफ अब पुलिस 83 की कार्रवाई शुरू करेगी। अदालत से जारी 82 का नोटिस चस्पा करने के बाद निर्धारित अवधि पूरी होने पर हत्याकांड के विवेचक की ओर से अर्जी दी जाएगी। इसके बाद फरार आरोपितों के खिलाफ कुर्की की औपचारिकता पूरी कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
शाइस्ता की गिरफ्तारी पर 50 हजार का घोषित है इनाम
24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा, आयशा नूरी, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान बिहारी और साबिर भागते फिर रहे हैं। इनमें शाइस्ता की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये तो तीनों शूटरों पर राज्य सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। चार महीने तक गिरफ्तारी में नाकाम रहने पर हत्याकांड के विवेचक एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने अदालत में अर्जी दी तो इन छह फरार आरोपतों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की उदघोषणा का नोटिस जारी किया गया।
इसे भी पढ़ें, UP Crime: शाइस्ता परवीन के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, मनी लांड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीट
जल्द ही जारी होगा कुर्की का आदेश
सभी के ठिकाने में नोटिस चस्पा करने के बाद डुगडुगी पीटकर फरार होने की मुनादी को एक महीने का वक्त गुजर चुका है। एक माह की अवधि पूरी होने के बाद अब इनके खिलाफ धारा 83 के तहत विवेचक की तरफ से अर्जी देकर कुर्की की अनुमति मांगी जाएगी। जल्द ही कुर्की का आदेश जारी होने के बाद विवेचक की ओर से छह आरोपितों को भगोड़ा बताते हुए इनके खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी जाएगी।इसे भी पढ़ें, Prayagraj: खुद को CBI का एसपी बता नौकरी के नाम पर 96.77 हड़पने वाले पर FIR, पुलिसकर्मी के घरवालों से किया धोखा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।