UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड ने 20 दिन में रिजल्ट जारी कर बनाया रिकॉर्ड, 100 साल में दूसरी बार हुआ है ऐसा
UP Board 10th 12th Result 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकॉर्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकॉर्ड बना दिया है।
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। UP Board 10th 12th Result 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकॉर्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। 100 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2023 में भी जल्दी परिणाम घोषित हो गया था।
बता दें कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 09 मार्च, 2024 के बीच कुल 8265 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। लिखित कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित कुल 259 मूल्यांकन केन्द्रों पर मात्र 12 दिनों में हुआ।इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में प्राची निगम-12th में शुभम वर्मा ने किया टॉप
हाईस्कूल परीक्षाफल विश्लेषण
- हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 है।
- 29,35,353 संस्थागत 11,982 व्यक्तिगत कुल 29,47,335 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
- 27,38,999 संस्थागत तथा 10,385 व्यक्तिगत कुल 27.49,364 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
- सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14,39,243 छात्र तथा 13,10,121 छात्राएं हैं।
- 24,55.041 संस्थागत तथा 6,985 व्यक्तिगत कुल 24,62,026 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
- संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.63 तथा व्यक्तिगत का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.39 है।
- कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 12,38,422 छात्र तथा 12,23,604 छात्राएं हैं।
- छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 है।
- सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.35 अधिक है।
- संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 22.24 अधिक है।
- हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 94802 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया ।
- आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 4208 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
- हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 1,69,119 की कमी हुई है।
- छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.59 का तथा छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.06 की वृद्धि हुई है।
- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल विश्लेषण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- इण्टरमीडिएट परीक्षा के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.60 है।
- 24,25,426 संस्थागत 15,25,581 व्यक्तिगत कुल 25,78,007 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
- 23,16,910 संस्थागत तथा 1,35,920 व्यक्त्तिगत कुल 24,52,830 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
- सम्मिलित परीक्षार्थियों में 13.41,356 बालक तथा 11,11,474 बालिकाएं हैं।
- 19.08,647 संस्थागत तथा 1.17.420 व्यक्तिगत कुल 20,26,067 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
- संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.38 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.39 है।
- कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 10,43,289 बालक तथा 9.82,778 बालिकाएं हैं।
- बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 है।
- सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.64 अधिक है।
- संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 4.01 कम है।
- इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 52.295 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया।
- इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 25 जनवरी, 2024 से 09 फरवरी, 2024 के मध्य दो चरणों में कुल 15.547 परीक्षकों द्वारा कराई गई।
- आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 1.32.433 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
- इण्टरमीडिएट के कुल परीक्षार्थियों की सख्या में 1,90,173 की कमी हुई है।
- ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.54 की वृद्धि तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.83 की वृद्धि हुई है।
- बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 8.44 की वृद्धि तथा बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.42 की वृद्धि हुई है।
- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।