Move to Jagran APP

UP Board 10th 12 Toppers List: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, किस जिले में किसने किया टॉप, यहां करें चेक

UP Board Class 10th 12th Result 2024 Topper District Wise यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। यूपी बोर्ड रिजल्ट में इंटर में शुभम वर्मा ने और हाई स्कूल में प्राची ने टॉप किया है। शुभम वर्मा (489/500) विशु चौधरी काजल सिंह राज वर्मा कशिश मौर्य चार्ली गुप्ता सुजाता पांडे (488/500) शीतल वर्मा कशिश यादव हाई स्कूल टॉपर्स में प्राची निगम (591 अंक)

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
UP Board Result: यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखतीं छात्राएं।
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उरई में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों में खुशी छाने लगी। शहर के सरस्वती ज्ञान मंदिर भगोरा की दीपांशी सेंगर ने 98 प्रतिशत पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया। उरई इंटरमीडिएट में रिजल्ट घोषित होने के बाद शहर के रामजीलाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान तिवारी 96.40 महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी जालौन के छात्र अर्पित सेंगर 96.40 सरस्वती ज्ञान मंदिर की छात्रा प्रतीक्षा 96.40 इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा मेघा चौरसिया 96 पॉइंट, एस अग्रवाल इंटर कlलेज की छात्रा राधिका गुप्ता 96 प्रतिशत टॉप 4 में रही

कासगंज जिले का परिणाम

कासगंज। इंटर में सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती इंटर कालेज के छात्र अभिनव भान ने किया जिला टॉप। प्राप्त किए 96.60 फीसदी अंक।

दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से गणेश इंटर कालेज की छात्रा भूमिका और सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जतन कुमार रहे। दोनों ने 96.40-96.40 अंक प्राप्त किए।

तीसरे नंबर पर भी संयुक्त रूप से सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जितेन्द्र कुमार और श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज नगला गुलरिया की छात्रा शिवानी राजपूत रहीं। दोनों ने 96.20-96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए।

हाईस्कूल का ये रहा परिणाम

हाईस्कूल में नाथूराम सुशीला देवी इंटर कालेज गंजडुडवारा की छात्रा कंचन शाक्य ने 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टाप किया।

दूसरे नंबर पर दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे। श्री गणेश इंटर कालेज की छात्रा गौरी भारद्वाज, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू कन्या इंटर कालेज की छात्रा संजना और सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र मनोज कुमार ने 94.83-94.83 फीसदी अंक बराबर प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर भारतीय इंटर कालेज मगथरा की छात्रा आंकाक्षा मोहन रहीं। इन्होंने 94.67 फीसदी अंक प्राप्त किए

आगरा में सौम्या ने दसवीं में किया टॉप

आगरा के बीआर इंटर कालेज, फतेहपुर सीकरी की सौम्या 97.17 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल टाप किया है। श्री शिव प्रसाद राष्ट्रीय इंटर कालेज अछनेरा के गौरव यादव 96.5 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। भगवती देवी जैन कन्या इंटर कालेज की काजल कुमारी 95.17 के सात रही तीसरे स्थान पर।

बदायूं में नियति के 97.33 प्रतिशत अंक

बदायूं के उझानी स्थित अयोध्या प्रसाद एसवीएम कॉलेज की छात्रा नियति वार्ष्णेय ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। मुरादाबाद बरेली मंडल में चौथे स्थान पर रही।

10वीं में बरेली की रश्मि को प्रदेश में छठवां स्थान

बरेली में 97.50 प्रतिशत अंक पाकर रश्मि गंगवार ने प्रदेश की सूची में छठवां स्थान पाया। वह सेथल के एसएस गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा हैं। पीलीभीत के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बीसलपुर (पीलीभीत) के छात्र अमन गंगवार और उझानी (बदायूं) के अयोध्या प्रसाद इंटर कालेज की नियति वाष्र्णेय को सातवां स्थान मिला। दोनों के 97.33 प्रतिशत अंक हैं। (बिल्सी) बदायूं के बीडीवी इंटर कालेज के रोहित चौहान 97 प्रतिशत अंक पाकर नौंवे स्थान पर हैं।

मैनपुरी में इंटरमीडिएट में मो. सहीम राजकीय इंटर कालेज ने 97.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

मेरठ का परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जिला

1- यशवर्धन देव त्यागी 12वीं जिला टॉपर एसडीएसएसएम आरसी कंकरखेड़ा

2- द्वितीय स्थान पर तरुण सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज प्रताप नगर

द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर श्रेयांश कुमार एसडीएसएसएम कंकरखेड़ा

3- खुशनसीब इदरीश मेमोरियल इंटर कॉलेज किठौर

4- सर्वेश कुमार एमडीएस इंटर कॉलेज पिलोना

5- इंतिशा विजय इंटर कॉलेज महलका

दसवीं टॉपर लिस्ट

1- हदिया जिला टॉपर कृषक इंटर कॉलेज मवाना

2- आदित्य मावी संस्कार एकेडमी इंटर कॉलेज मवाना

2- आकृति आइडियल चिल्ड्रन इंटर कॉलेज फलावदा

3- खुशी कनौजिया कृषक इंटर कॉलेज मवाना

4- सृष्टि एसजीएचडी एसबीएम इंटर कॉलेज गंगानगर

5- श्रद्धा शर्मा जेएनएम इंटर कॉलेज राजोति

हाथरस का परिणाम; 10वीं में खशबू व नितिन, 12वीं में भरत टापर

हाथरस। 10वीं में संयुक्त रूप से सेठ हरचरण दास इंटर कालेज हाथरस की छात्रा खुशबू वार्ष्णेय व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिकंदराराऊ के छात्र नितिन कुमार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 12वीं में जेके इंटर कालेज तामसी के भरत कुमार 96.4 अंकों के साथ जिले में अव्वल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। जनपद में 10वीं का परिणाम 88.04 प्रतिशत और 12वीं का 74.18 प्रतिशत रहा है।

महाराजगंज की निधि यादव ने लहराया परचम

महराजगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में महराजगंज जिले का डंका बजा। बृजमनगंज के निर्मल नारायण पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज दुबौलिया की हाईस्कूल की छात्रा निधि यादव ने परचम लहराते हुए 96.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश की टाप-टेन सूची में 10 वें स्थान पर आई है। वह जिले की टापर भी बनी है। मूलरूप से ढोढ़ेपुर टोला बचगंगपुर की रहने वाली निधि सामान्य परिवार से आती है। पिता संजय यादव किसान हैं। बेटी की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन के साथ ही स्वजन भी खुश हैं।

राजगीर के बेटे को इंटर में मिले 90 प्रतिशत अंक

सुलतानपुर। इंटर के विज्ञान वर्ग के छात्र का बेहतरीन प्रदर्शन। यूपी बोर्ड की परीक्षा में सौरभ प्रजापति ने उच्च अंक पाकर फहराया कामयाबी का परचम। सौरभ ने हासिल किए 90.2 फीसदी अंक । भदैया ब्लॉक के इस्लामगंज निवासी राजगीर विनोद प्रजापति के पुत्र हैं सौरभ।जीआईसी के होनहार छात्र को मिले 500 में 460 अंक।

इंटर में अमरोहा की काजल प्रदेश में दूसरे स्थान पर

गजरौला से सटे गांव सलेमपुर गोसाई स्थित रामसरन दास स्मारक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा काजल सिंह ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर 97.60 रैंक हासिल की है।

काजल सिंह बछरायूं के मोहल्ला बकाबाद निवासी शिक्षक राम बहादुर सिंह की पुत्री हैं। उनके पिता गांव जवदा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं। काजल की उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ स्कूल स्टाफ में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है।

अलीगढ़ के ये छात्र रहे टॉप

अलीगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 89.86 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण। विजयगढ़ स्थित श्री ज्वाला प्रसाद अग्रवाल संपर्क इंटर कॉलेज के गगन शर्मा जनपद टॉप किया है, उन्होंने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रदेश में 10वीं रैंक प्राप्त की।

इंटरमीडिएट में इगलास के श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र राहुल उपाध्याय जनपद टॉप किया है, उन्हें 97.40 फीसद अंक प्राप्त हुए। प्रदेश में 5वीं रैंक प्राप्त की। वहीं खैर स्थित सपा इंटर कॉलेज पलसीदा के छात्र ललित कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 8वीं रैंक प्राप्त की है।

पीलीभीत में हाईस्कूल में अमन व इंटर में देवेश एवं देवेंद्र बने टापर

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर का जलवा बरकरार है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के टापर सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के नाम रहा है। जिले में हाईस्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 84.51 प्रतिशत रहा। कुल पंजीकृत 24968 में से 19704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के अमन गंगवार ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के छात्र देवेंद्र कुमार और देवेश इंटरमीडिएट के संयुक्त टापर रहे हैं। दोनों विद्यार्थियों ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला व बरेली परिक्षेत्र में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

हाईस्कूल में रितु यादव और इंटरमीडिएट में शिकोहाबाद के रौनक यादव

फिरोजाबाद जिले में हाई स्कूल का 96.7 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 95.6 प्रतिशत परिणाम रहा है। हाई स्कूल में मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज की छात्रा रितु यादव और इंटरमीडिएट में पीआरटी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के छात्र रौनक यादव जिला टॉपर है।

एटा की आभा टॉप 10 की सूची में

एटा में माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा की इंटर परीक्षार्थी आभा सिंह को 96.70 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह मिली है। हाईस्कूल में इसी विद्यालय की शालिनी राजपूत 95 प्रतिशत अंक पाकर बनी जिला टॉपर।

फर्रुखाबाद का परिणाम; हाईस्कूल में प्रियम और इंटरमीडिएट में कल्पना व उपासना पहले पायदान पर

हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्यामनगर भोपतपट्टी फर्रुखाबाद के प्रियम राठौर जिले में पहले स्थान पर रहे। उन्हें 95.50 प्रतिशत अंक मिले। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद के अयान अंसारी 95.17 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और 95 प्रतिशत अंक पाने वाली स्वराजवीर इंटर कालेज, कमालगंज की अक्षरा तीसरे स्थान पर रहीं। हाईस्कूल में इस 2024 में 26492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 24771 ने परीक्षा दी थी। इसमें 86.99 प्रतिशत 21549 परीक्षार्थी सफल हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्वराजवीर इंटर कालेज की कल्पना राठौर और एसडी इंटर कालेज पाहला रजीपुर की उपासना यादव ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के अजय कुमार 95.80 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और एसडी इंटर मीडिएट कालेज पाहला, रजीपुर के अरुणिमा सिंह व आदर्श रामस्वरूप इंटर कालेज राजपूत नगर जहानगंज की रानी ने 95.60 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में 21405 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 20338 ने परीक्षा दी और 85.15 प्रतिशत 17317 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

गोरखपुर का परिणाम, अंशिका बनीं हाईस्कूल में जिला टॉपर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं की परीक्षा में अंशिका यादव गोरखपुर टॉपर बनीं हैं। रामपुरवां खजनी की अंशिका ने 97.19 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जबकि, शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के छात्र रामपाल यादव 96.50 प्रतिशत अंक हासिल कर गोरखपुर के दूसरे टॉपर बनें हैं। इसी तरह अदिति गौर 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर रहीं। अदिति आदर्श इंटर कॉलेज हाटा बाजार की छात्रा हैं। जनपद में हाइस्कूल का रिजल्ट 86.87 तथा 75.49 प्रतिशत बना है।

सिद्धार्थनगर का परिणाम

सिद्धार्थनगर। एसपीआरआइसी की चार्ली गुप्ता 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ इटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर, पलक सिंह 97.40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर, निधि 97 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट में पांचवें स्थान पर, अंशिका चौधरी 96.8 प्रतिशत के साथ छठवें स्थान पर, अपराजिता 96.6 प्रतिशत सातवें स्थान पर, अर्पिता द्विवेदी- 96.40 आठवें पर, अफजारूर्रहमान 96.40 सफा इंटर कालेज बैदौलागढ़ डुमरियागंज, श्रेजल फातिमा इंटर कालेज सेमरी इटवा 96.40 आठवें स्थान पर हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।