Move to Jagran APP

UP Board Result 2024: 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर यूपी बोर्ड ने बना डाला नया रिकॉर्ड, पहली बार आए इतनी जल्दी परिणाम

UP Board 10th 12th Result 2024 शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किए जाने साथ ही कई नए रिकॉर्ड यूपी बोर्ड के नाम दर्ज हो गया है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में नतीजे जारी करके यूपी बोर्ड ने इतिहास बना दिया है। बता दें कि हाईस्कूल में प्राची निगम ने टॉप किया और इंटर में शुभम ने पहला स्थान पाया है।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
यूपी बोर्ड ने बना डाला नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 20 अप्रैल को जारी हुआ 10th-12th का रिजल्ट
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही यूपी बोर्ड ने नया इतिहास रच दिया है।

शनिवार को दो दोपहर दो बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किए जाने साथ ही कई नए रिकॉर्ड यूपी बोर्ड के नाम दर्ज हो गया है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में नतीजे जारी करके यूपी बोर्ड ने इतिहास बना दिया है।

सबसे कम समय में हुई परीक्षा और मूल्यांकन

पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकॉर्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकॉर्ड बना रहा है।

नकल विहीन परीक्षा पर रहा जोर

नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया था। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने टीमें गठित कर परीक्षा केंद्रों की रात दिन लगातार ऑनलाइन निगरानी कराई। जहां भी किसी तरह की संदिग्ध स्थिति मिली, वहां के केंद्र को तुरंत कमांड कंट्रोल रूम से रडार पर ले लिया गया। इसके कारण किसी भी केंद्र के स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं नहीं हुईं।

पेपर लीक करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई

आगरा के अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली केंद्र से परीक्षा शुरू होने के 1.11 घंटे बाद प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजकर शुचिता प्रभावित करने के असफल प्रयास करने पर बोर्ड ने बड़ा और कड़ा निर्णय लिया। मुख्य आरोपित विनय चौधरी सहित सभी आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इतना ही नहीं, बोर्ड सचिव ने उस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने का बड़ा निर्णय उसी दिन मान्यता समिति की ऑनलाइन बैठक कर ले लिया।

ऑनलाइन की गई निगरानी

परीक्षा केंद्रों की यूपी बोर्ड मुख्यालय के कमांड कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी के दौरान जिन 21 केंद्रों के कक्षों में संदिग्ध गतिविधियां दिखीं थीं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा आगरा के एक परीक्षा केंद्र मां चंद्रवली रामजीलाल इंटर कॉलेज, नगला बहरावती से एक छात्र द्वारा उत्तर पुस्तिका लेकर बाहर भागने पर संबंधित विद्यालय को डिबार(ब्लैक लिस्ट) करने की कार्यवाही भी की गई थी।

पिछले वर्षों में घोषित परिणाम

वर्ष तिथि
2018 29 अप्रैल
2019 27 अप्रैल
2020 27 जून
2021 परीक्षा नहीं (31 जुलाई)
2022 18 जून
2023 25 अप्रैल

यह भी पढ़ें: 

UP Board 10th, 12th Result Declared: यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में प्राची निगम-12th में शुभम वर्मा ने किया टॉप; Toppers List

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के परिणाम जारी,10वीं का 89.55% और 12वीं का 82.60% रहा रिजल्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।