Move to Jagran APP

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित, डाउनलोड करें डेटशीट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस साल फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षा में कुल 54 लाख छात्र शामिल होंगे। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल ए‍वं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा में 5438597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 18 Nov 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस साल फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षा में कुल 54 लाख छात्र शामिल होंगे। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल ए‍वं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। बता दें कि वर्ष 2024 की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक कराई गई थी।

डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया। कुल 17 दिन की प्रक्रिया में परीक्षाएं 12 कार्यदिवस में होंगी। परीक्षा केंद्र अभी फाइनल नहीं हुए हैं। 

प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम अभी जारी नहीं 

बोर्ड सचिव की ओर से ऑनलाइन प्रक्रिया से चयनित 7657 केंद्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की प्रस्तावित सूची जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अवलोकनार्थ एवं अनुमोदन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गई है। 

इस संबंध में तय तिथि 14 नवंबर तक 7219 आपत्तियां मिली हैं, जिनका निस्तारण 23 नवंबर तक किया जाना है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। बोर्ड के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, 21 जनवरी से पांच फरवरी 2025 तक प्रायोगिक परीक्षा प्रस्तावित है।

परीक्षा केंद्र के संबंध में सचिव भगवती सिंह ने 13 नवंबर को पुन: एक पत्र जारी कर केंद्रों के संबंध में कोई आपत्ति/शिकायत संस्था के प्रधानाचार्य/प्रबंधक से समुचित कारण और साक्ष्य के साथ मांगे। यह प्रत्यावेदन परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय के पोर्टल से 14 नवंबर तक लिए गए।

केंद्र फाइनल करने की तिथि निर्धारित

आपत्तियों का निस्तारण 23 नवंबर तक जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षकों को कराना है। इसके बाद बोर्ड इसे 27 नवंबर को ऑनलाइन कर एक बार फिर आपत्तियां लेकर निस्तारण कराएगा। इस तरह सात दिसंबर तक केंद्र फाइनल करने की तिथि निर्धारित है। 

इसके अलावा, यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने के पहले पूर्व के तीन वर्षों की परीक्षा के दौरान आई समस्याओं/शिकायतों की समीक्षा कर रहा है। 

इसमें विशेष रूप से शिक्षकों के विवरण की पड़ताल की जा रही है, जिससे शिक्षकों के अपडेट विवरण के क्रम में प्रायोगिक परीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जा सके। इससे ड्यूटी में विषय संबंधी गड़बड़ी रोकी जा सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।