Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Board Exam: हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान के पेपर को इस तरह करें साल्व, अंग्रेजी में व्याकरण दिला सकते हैं अच्छे नंबर

UP Board Exam ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के शिक्षक सुरेश चन्द्र तिवारी के अनुसार प्रश्नपत्र में कुल दो खंड होते हैं। खंड अ में कुल 20 अंकों के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। खंड ब 50 अंक का होगा। इसमें वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। वर्णनात्मक प्रकृति के दूसरे खंड के प्रश्न छह अंक के होते हैं।

By Amlendu Tripathi Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 17 Feb 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान के पेपर को इस तरह करें साल्व

जागरण संवाददाता, प्रयागराज।  UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सात मार्च को होगी। अच्छे अंक के लिए जरूरी है कि प्रश्नपत्र के सभी प्रश्न हल किए जाएं। सुंदर लिखावट के साथ मानचित्र संबंधी प्रश्नों को गंभीरता से लें। इन प्रश्नों को जरूर करने से पूर्व दिये गए संकेत का प्रयोग कर मानचित्र में भरें तथा उनके नाम भी लिखें।

दो खंड में होते हैं प्रश्नपत्र

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के शिक्षक सुरेश चन्द्र तिवारी के अनुसार प्रश्नपत्र में कुल दो खंड होते हैं। खंड अ में कुल 20 अंकों के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। खंड ब 50 अंक का होगा। इसमें वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। वर्णनात्मक प्रकृति के दूसरे खंड के प्रश्न छह अंक के होते हैं।

कुल 24 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। खंड ब में ही 10 अंक का भारत के मानचित्र से संबंधित 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें पांच प्रश्न भारत के इतिहास तथा पांच प्रश्न भारत के भूगोल के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे। विद्यार्थियों को चाहिए कि भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य, ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोत, पर्यावरण प्रदूषण, स्वामित्व के आधार पर उद्योग के प्रकार, परिवहन एवं संचार, सत्ता की साझेदारी क्यों आवश्यक है को ध्यान से पढ़ें।

इन पाठों को ध्यान से पढ़ें

संघवाद की प्रमुख विशेषता, भारत के प्रमुख राजनीतिक दल, उत्तरदायी सरकार, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र, वैश्विकरण, वैश्विक करण के प्रभाव, वेल्जियम माडल, प्रमुख उद्योग -सूती, कागज, सीमेंट, कोयला एवं पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र, रिजर्व बैंक के कार्य, आधुनिक मुद्रा के रूप, उपभोक्ता संरक्षण की विधियां, उपभोक्ता अधिकार, त्रि स्तरीय न्यायिक मंच, उपभोक्ता शोषण जैसे पाठों को ध्यान से पढ़ें।

अंग्रेजी में पत्र लेखन और व्याकरण अच्छे अंक दिलाने में सहायक

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा चार मार्च को होनी है। अच्छे अंक के लिए विद्यार्थियों को अनसीन पैराग्राफ़, पत्र लेखन व व्याकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

विद्यावती दरबारी इंटर कालेज की शिक्षक डा. गार्गी श्रीवास्तव के अनुसार प्रोज से ए लैटर टू गाड, नेल्सन मंडेला, फ्राम डायरी आफ एन फ़्रैंक, कुर्ग अध्याय ध्यान से पढ़ना चाहिए। पोइट्री में डस्ट आफ स्नो, फायर एंड आइस, अमांडा, ए ट्रायंफ आफ सर्जरी, द थीफ स्टोरी, ⁠फुटप्रिंट विदाउट फीट, भोली जैसे अध्याय पढ़ने आवश्यक हैं।

प्रश्नपत्र दो भाग में रहेगा। 20 अंक के बहुविकल्पी प्रश्न और पांच अंक के वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। ओएमआर पर बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। उसपर किसी तरह की कटिंग न करें। अंग्रेजी अनुवाद, पंक्चुयेशन, डायरेक्ट इनडायरेक्ट, एक्टिव पैसिव, पार्ट आफ सेंटेंस जरूर दोहरा लें। पोइट्री से सेंट्रल आइडिया भी तैयार करें। किसी कविता की चार पंक्तियां भी लिखने का विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़ें-

12वीं बोर्ड परीक्षा में ऐसे हल करें एकाउंटेंसी के पेपर, सबसे पहले करें बहुविकल्पीय सवाल; समय प्रबंध सबसे जरूरी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर