UP Board Result 2024: हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार यूपी बोर्ड, सरकार से परमिशन मिलने की देर
UP Board Result 2024 - बीते वर्ष प्रदेश की मेरिट सूची में रही फतेहपुर की एक छात्रा को उत्तर पुस्तिका में पेजवार मिले अंकों का योग त्रुटिपूर्ण होने को देखते हुए यूपी बोर्ड मेधावियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को पुनः परीक्षण करा रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के शिक्षकों की विषयवार ड्यूटी संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों ने लगाई है।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है।
बीते वर्ष प्रदेश की मेरिट सूची में रही फतेहपुर की एक छात्रा को उत्तर पुस्तिका में पेजवार मिले अंकों का योग त्रुटिपूर्ण होने को देखते हुए यूपी बोर्ड मेधावियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को पुनः परीक्षण करा रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के शिक्षकों की विषयवार ड्यूटी संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों ने लगाई है।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में परीक्षा में पंजीकृत 55,25,308 छात्र-छात्राओं में से 51,99,300 सम्मिलित हुए। इन सभी की करीब तीन करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने प्रदेश भर में बनाए गए 259 मूल्यांकन केंद्रों पर कराया। इसके आधार पर परीक्षाफल लगभग तैयार कर लिया गया है।
विषयवार हो रहा अंकों का परीक्षण
बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल प्रदेश की टॉप टेन मेरिट सूची में शामिल परीक्षार्थियों एवं जिलेवार टॉपर छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों का परीक्षण विषयवार करा रहे हैं, ताकि किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे परीक्षाफल घोषित करने के पहले सुधारा जा सके।
कार्य पूर्ण होने के बाद परीक्षाफल को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद शासन की अनुमति से परिणाम की घोषणा की जाएगी। रिकार्ड समय में परीक्षा और मूल्यांकन कराने के बाद यूपी बोर्ड परिणाम भी जल्द घोषित कर पिछले सभी रिकार्ड तोड़ सकता है। पिछले वर्ष परीक्षाफल अब तक के वर्षों में सबसे पहले 25 अप्रैल को घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें: इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव में जनसभा करने नहीं आए सपा मुखिया, सीट बचाने के लिए पार्टियां कर रही मेहनत
यह भी पढ़ें: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार… आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत; आठ सीटों पर होगा मतदान, कई शख्सियतों की परीक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।