अपने ही रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास रचेगा UP Board! लोकसभा चुनाव के बीच घोषित होगा Result; मूल्यांकन कार्य पूरा
वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ और अंतिम तिथि एक अप्रैल निर्धारित थी। तब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था जो कि अब तक का रिकार्ड बना। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य इस बार पिछले वर्ष की तुलना में पहले (16 मार्च) शुरू कराने के साथ उससे पहले ही पूरा भी करा लिया गया है।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 की परीक्षा संपन्न कराने के बाद मूल्यांकन निर्धारित तिथि से एक दिन पहले पूरा कराने के बाद अब परीक्षाफल तैयार कराने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
यूपी बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित कर पुराने रिकार्डों को तोड़ा था। इस बार मूल्यांकन पिछले वर्ष की तुलना में भी पहले तथा निर्धारित तिथि से भी पहले कराया गया है, उससे आसार हैं कि परीक्षाफल 25 अप्रैल से पहले घोषित कर यूपी बोर्ड नया रिकार्ड बना सकता है।
18 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य
वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ और अंतिम तिथि एक अप्रैल निर्धारित थी। तब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था, जो कि अब तक का रिकार्ड बना।उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य इस बार पिछले वर्ष की तुलना में पहले (16 मार्च) शुरू कराने के साथ उससे पहले ही (30 मार्च) पूरा भी करा लिया गया है। इसी के साथ शनिवार को अवार्ड ब्लैंक (अनुक्रमांक वार उत्तरपुस्तिका में मिले अंक) भी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षकों से तैयार करा लिए।
इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक पहले ही जुटा लिए गए हैं। ऐसे में परिणाम पिछले वर्ष की तिथि से पहले घोषित करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है।
पिछले वर्षों में घोषित परिणाम
वर्ष | तिथि |
2018 | 29 अप्रैल |
2019 | 27 अप्रैल |
2020 | 27 जून |
2021 | परीक्षा नहीं (31 जुलाई) |
2022 | 18 जून |
2023 | 25 अप्रैल |
यह भी पढ़ें- UP Board Result : यूपी बोर्ड बना सकता है यह बड़ा रिकॉर्ड, छात्र- छात्राओं को मिल सकती है यह खुशखबरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।