UP ByPolls 2024: फूलपुर सीट पर गरमाई सियासत, पूर्व सांसद के बेटे समेत 35 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने लगे हैं। नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों का पर्चा जमा हुआ। अब नामांकन पत्रों को दाखिल करने का सिलसिला तेज हो जाएगा। बुधवार को कई दलों के भी उम्मीदवारों के नामांकन कराने की उम्मीद जताई गई है। वहीं मंगलवार को चार और लोगों ने नामांकन के लिए आवेदन फार्म लिया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल होने लगे। नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को दो निर्दल प्रत्याशियों का पर्चा जमा हुआ। अब नामांकन पत्रों को दाखिल करने का सिलसिला तेज हो जाएगा।
बुधवार को कई दलों के भी उम्मीदवारों के नामांकन कराने की उम्मीद जताई गई है। वहीं मंगलवार को चार और लोगों ने नामांकन के लिए आवेदन फार्म लिया है। इसमें अपना दल (एस) के नेता व पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल के बेटे अमित सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर ही नामांकन फार्म लिया है।
35 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन
उप चुनाव के लिए चार दिनों के दौरान सपा-बसपा के प्रत्याशियों समेत कुल 35 लोगों ने नामांकन के लिए आवेदन लिया है। मंगलवार को निर्दलीय जाहिद खान, भोलानाथ, अमित सिंह व जितेश कुमार मिश्रा ने नामांकन फार्म लिया। पहले दिन शुक्रवार को 16 लोगों ने तथा दूसरे दिन शनिवार को 11 लोगों ने तथा तीसरे दिन सोमवार को चार लोगों ने नामांकन फार्म लिया था।
मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊषा तथा योगेश कुमार कुशवाहा ने पर्चा भरा। दोनों ने पार्टी का नाम दिया था मगर उनके दल पंजीकृत नहीं है, ऐसे में उन्हें निर्दल ही माना गया।
कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में बनाए गए नामांकन कक्ष में चुनाव अधिकारी व एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी अनिल पाठक ने दोनों प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जमा किया। दोनों उम्मीदवारों के 10-10 प्रस्तावक भी आए थे। अब नामांकन पत्र भरने में तीन दिन ही शेष हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार से नामांकन पत्र जमा करने को लेकर गहमागहमी बढ़ेगी। नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को तथा नाम वापसी 30 अक्टूबर को होगी। मतदान 13 नवंबर को और मतों की गणना मुंडेरा मंडी में 23 नवंबर को होगी। नामांकन पत्र जमा करने में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी।वहीं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को एक ही प्रस्ताव की जरुरत होगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 हजार रुपये जमानत राशि निर्धारित है जबकि एससी के लिए पांच हजार रुपये जमानत राशि है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।