Move to Jagran APP

UP DElED Result: डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित, 40 प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) परीक्षा वर्ष अगस्त 2024 के अलग-अलग सत्र के सेमेस्टरों की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। डीएलएड-2023 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 40 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 60.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम updeledinfo.in पर देख सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:58 AM (IST)
Hero Image
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) परीक्षा परीणाम घोषित। जागरण
 राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) परीक्षा वर्ष अगस्त 2024 के अलग-अलग सत्र के सेमेस्टरों की परीक्षाओं का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव की ओर से शनिवार को जारी कर दिया गया।

डीएलएड-2023 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 40 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी किए गए परिणाम में वर्ष 2023 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 60.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी तरह सत्र 2022 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का सफलता परिणाम 59.39 प्रतिशत तथा तृतीय सेमेस्टर का 77.27 प्रतिशत रहा। वर्ष 2021 के प्रथम सेमेस्टर में 71.76 तथा तृतीय सेमेस्टर में 66.61 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

वर्ष 2019 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में सफलता प्रतिशत 73.85 है। इसके अलावा कुछ अन्य वर्षों की सेमेस्टर परीक्षाओं का भी परीक्षाफल जारी किया गया है। प्रशिक्षण वर्ष 2018, 2021 एवं 2023 के परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल वेबसाइट btcexam.in पर तथा वर्ष 2017, 2019 एवं 2022 के परीक्षार्थी updeledinfo.in पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-यूपी में दीवाली-छठ के बाद धुंध-प्रदूषण बढ़ा, संगमनगरी की हवा तेजी से हो रही खराब

एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में 672 सफल

पीएनपी ने एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2024 का परिणाम भी जारी किया है। इसमें विविध श्रेणी में कुल 672 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसमें पंजीकृत 1991 परीक्षार्थियों में से परीक्षा में 1274 सम्मिलित हुए थे।

डिप्लोमा इन गाइडेंस साइकोलाजी में 14 उत्तीर्ण

पीएनपी की ओर से जारी किए गए डिप्लोमा इन गाइडेंस साइकोलाजी परीक्षाफल में पंजीकृत और सम्मिलित हुए सभी 14 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

डीएलएड में 12वीं पास को प्रवेश के विरुद्ध अपील की अनुमति

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में 12वीं पास अभ्यर्थियों को भी प्रवेश देने के हाई कोर्ट के आदेश के कारण स्नातक योग्यता के आधार पर लिए गए आवेदन के क्रम में काउंसिलिंग अटकी हुई है।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से स्नातक योग्यता के आधार पर 22 अक्टूबर तक आवेदन लिए, जिसमें 2,78,783 अभ्यर्थियों ने फाइनल प्रिंटआउट लेकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की है। हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अपील में जाने के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन से अनुमति मांगी थी, जो कि मिल गई है।

इसे भी पढ़ें-लंबे समय तक यौन संबंध से इनकार बन सकता तलाक का आधार : हाई कोर्ट

अपील में जाने पर स्थगन आदेश मिलने पर काउंसिलिंग की समयसारिणी जारी की जाएगी। डीएलएड प्रशिक्षण देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद चलाता है, जिसमें सिर्फ दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 12वीं पास योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

इसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने मान्य नहीं किया है। इसके विपरीत डीएलएड में स्नातक योग्यता के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसी आधार पर पीएनपी की ओर से अपील दाखिल की जाएगी।

हाई कोर्ट के आदेश को अपील में डबल बेंच से स्थगन आदेश मिलने के बाद पीएनपी डीएलएड में प्रवेश के लिए स्नातक योग्यता के आधार पर लिए गए आवेदन के क्रम में काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी करेगा। इस तरह प्रदेश की कुल 2,31,300 सीटों के सापेक्ष प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऐसे में डीएलएड-2024 का सत्र विलंब से शुरू हो सकेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।