UP News: ई-रिक्शा के साथ पकड़ा गया चोरी का मास्टरमाइंड, एजेंसी में दीवार में नकबजनी करके लूटा था माल
UP News- शनिवार को एसीपी हंडिया पंकज लवानिया ने सरायइनायत थाने में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि भदोही के कोईरौना बेरावां पहाड़पुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने अंदावा में ई-रिक्शा मोटर्स एजेंसी खोल रखी है। छह दिन पहले एजेंसी के पीछे की दीवार में नकबजनी करके चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया था।
संवाद सूत्र, हनुमानगंज। सरायइनायत पुलिस ने अंदावा स्थित शोरूम में चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के ई-रिक्शा बैटरी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
शनिवार को एसीपी हंडिया पंकज लवानिया ने सरायइनायत थाने में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि भदोही के कोईरौना बेरावां पहाड़पुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने अंदावा में ई-रिक्शा मोटर्स एजेंसी खोल रखी है।
छह दिन पहले एजेंसी के पीछे की दीवार में नकबजनी करके चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय, दारोगा कमरुद्दीन, दरोगा शुभम शर्मा चोरों की तलाश शुरू की।
इसी बीच उनका सुराग मिलने पर घेराबंदी करके दबोच लिया गया। घटना का मास्टरमाइंड नीरज पाल निकला, जिसने अपने साथी अंदावा निवासी जय भारतीया व इनामीपुर के अमन कुमार गौतम को दबोच लिया।
इसके बाद उनकी निशानदेही पर एक ई-रिक्शा, 18 ई-रिक्शा बैटरी, छह टायर, एक ई-रिक्शा कंट्रोलर, एक लैपटॉप व लोहे का सब्बल बरामद कर लिया है। जय भारतीया पहले भी झूंसी से चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें: UP Politics : प्राण प्रतिष्ठा से दो दिन पहले डिंपल यादव का बड़ा बयान, बोलीं- राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है लेकिन...
यह भी पढ़ें: नातिन को गोदी में उठाकर भागी जा रही थी दादी, रास्ते में कुआं देखते ही रूक गई और फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।