Move to Jagran APP

UPPCL : यूपी के इस जिले में आज से पांच दिन बाधित रहेगी बिजली सप्लाई, सुबह 11 बजे ही निपटा लें सारे काम

उपखंड अधिकारी बीबी राय ने बताया कि कार्य में लगाए गए कर्मचारियों से जरूरत के मुताबिक आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर अवर अभियंता महाकुंभ राहुल यादव ने बताया कि पांच नवंबर को बैरहना फोर्ट रोड उपकेंद्र से की जाने वाली बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान महाकुंभ से संबंधित बिजली के कार्य कराए जाएंगे।

By rajendra yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:16 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में आज से पांच दिन बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
जासं, प्रयागराज : महाकुंभ के मद्देनजर कोठापार्चा चौराहे से कीडगंज होते हुए नए यमुना पुल तक बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है। इसके तहत पांच से नौ नवंबर तक कीडगंज उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।

उपखंड अधिकारी बीबी राय ने बताया कि कार्य में लगाए गए कर्मचारियों से जरूरत के मुताबिक आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, अवर अभियंता महाकुंभ राहुल यादव ने बताया कि पांच नवंबर को बैरहना, फोर्ट रोड उपकेंद्र से की जाने वाली बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान महाकुंभ से संबंधित बिजली के कार्य कराए जाएंगे।

लाठी चार्ज के विरोध में जिला न्यायालय में ठप रहा काम

प्रयागराज : गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और फूलपुर में वकील शिवम पांडेय तथा उनके भाइयों पर जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को जिला अदालत के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की जांच एक विशेष समिति से कराकर दोषियों को दंडित किया जाए। साथ ही गाजियाबाद के जिला जज को तत्काल निलंबित किया जाए। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक फूलपुर व कोतवाली को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई।

इसके अतिरिक्त कोतवाली प्रयागराज क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारी द्वारा अधिवक्ता योगेंद्र सिंह के पुत्री के साथ मारपीट की घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज करने पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला अधिवक्ता संघ की आमसभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र रज्जू ने संचालन मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने किया।

फर्जी कंपनी का खंगाला बैंक खाता, पुलिस कराएगी सीज

प्रयागराज : प्री चार्ज पे नामक कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने के मामले में सोमवार को शाहगंज पुलिस ने बैंक खातों का ब्यौरा खंगाला। इस दौरान वादी मुकदमे के बैंक खाते से टेक्नोक्रेट नामक खाते में पैसा जमा किए जाने की पुष्टि हुई। टेक्नोक्रेट नाम से बैंक खाता प्री चार्ज पे कंपनी के संचालकों ने खुलवाया था।

इस आधार पर अब पुलिस कंपनी के बैंक खातों के सीज कराने की कार्रवाई करेगी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अलग-अलग निवेशकों से कुल कितनी रकम जमा कराई गई थी और उन्हें कितना वापस किया गया था। इसका भी पता लगाया जा रहा है। कंपनी के संचालकों द्वारा जो मोबाइल एप बनवाया गया था, उसके बारे में भी छानबीन चल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।