Move to Jagran APP

PCS परीक्षा में सिद्धार्थ ने किया टॉप; प्रयागराज के प्रेमशंकर को मिला दूसरा स्थान; UPPSC ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टाप किया है। प्रयागराज के प्रेमशंकर पाण्डेय को दूसरा और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है। आठ माह नौ दिन में परिणाम घोषित कर लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्ष के अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Published: Tue, 23 Jan 2024 10:23 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:23 PM (IST)
PCS परीक्षा में सिद्धार्थ ने किया टॉप; प्रयागराज के प्रेमशंकर को मिला दूसरा स्थान; UPPSC ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टाप किया है। प्रयागराज के प्रेमशंकर पाण्डेय को दूसरा और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है।

आठ माह नौ दिन में परिणाम घोषित कर लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्ष के अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है। साक्षात्कार के 10 दिन बाद परिणाम जारी किया गया है। रिक्त 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में 33.46 प्रतिशत महिलाएं हैं।

14 मई को हुई थी प्री परीक्षा

यूपीपीएससी से पीसीएस- 2023 की भर्ती का विज्ञापन तीन मार्च 2023 को जारी किया था। इसमें 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 14 मई को हुई प्री परीक्षा में 3,45,022 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। डेढ़ महीने बाद 26 जून को जारी परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल हुए।

26 से 29 सितंबर तक हुई मुख्य परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। प्री तरह की मुख्य परीक्षा का भी परिणाम जारी करने में आयोग ने देरी नहीं की। 22 दिसंबर को इसका परिणाम जारी किया गया, जिसमें 451 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए। इसके बाद आठ से 12 जनवरी तक लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार हुआ, जिसमें 448 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

आयोग से मंगलवार को अंतिम परिणाम जारी किए जाने पर प्रदेश सेवा के लिए 251 अफसर चयनित हुए हैं। चयनितों में 167 पुरुष एवं 84 महिलाओं का चयन किया गया है। इसमें ओबीसी वर्ग के 77, एससी के 55, एसटी के दो अभ्यर्थी और 117 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हैं। दो पद रिक्त रह गए हैं।

टापर्स सूची

1. सिद्धार्थ गुप्ता, देवबंद

2. प्रेम शंकर पांडेय, प्रयागराज

3. सात्विक श्रीवास्तव, हरदोई

4. शिव प्रताप, मैनपुरी

5. मनोज कुमार भारती, बहराइच

6. पवन पटेल, चित्रकूट

7. शुभि गुप्ता, मेरठ

8. निधि शुक्ला, अयोध्या

9. हेमंत, बक्सर, बिहार

10. माधव उपाध्याय, कासगंज

11. श्वेता सिंह, जौनपुर

12. अंजनी यादव, लखनऊ

13. पुर्णेंदू मिश्रा, कुशीनगर

14. मुद्रा रहेजा, सोनीपत

15. मयंक कुंडू, करनाल

16. सुनिष्ठा सिंह, बहराइच

17. हर्षिता देवड़ा, उज्जैन, मध्य प्रदेश

18. विमल कुमार, रामपुर

19. अंकित तिवारी, प्रतापगढ़

20. दीपक सिंह, बाराबंकी

इसे भी पढ़ें: UPPSC 2023 Result : यूपी पीसीएस-23 का परिणाम जारी, 167 पुरुष 84 महिलाओं का चयन; देखें टॉपर्स लिस्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.