UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, फिर भी क्यों असंतुष्ट हैं छात्र? आयोग के सामने प्रदर्शन अभी भी जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा में एक दिन एक पाली को मंजूरी दे दी है लेकिन आरओ/एआरओ परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है और वह आयोग के बाहर अभी डटे हुए हैं। जानिए छात्रों की असंतुष्टि के कारण और आयोग के सामने उनके प्रदर्शन का विवरण।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन शिफ्ट को मंजूरी दे दी है। लगातार चार दिनों से प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है। हालांकि आयोग के इस फैसले से छात्र असंतुष्ट हैं और अभी भी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर डटे हुए हैं।
दरअसल, आयोग द्वारा वन डे वन शिफ्ट को मंजूरी तो दे दी गई है लेकिन आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है।
आयोग के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथ में तख्तियां लिए हुए हैं। साथ ही आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों के हाथों में पोस्टर हैं, जिन पर लिखा है, 'आए हम बाराती, बारात लेकर; जाएंगे नोटिस अपने साथ लेकर।' इसके अलावा 'पहले जनाब कोई शिगूफा उछाल दो, फिर दो शिफ्ट का बोझ प्रतियोगी पर डाल दो' जैसे स्लोगन भी सुनाई दे रहे हैं।
क्या है छात्रों का आरोप
छात्रों का आरोप है कि आयोग की नॉर्मलाइजेशन प्रणाली से परीक्षा प्रक्रिया में असमानता आती है, जो उनके भविष्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है सड़क से इंटरनेट मीडिया तक जारी विरोध आयोग के साथ इस संघर्ष में छात्रों का यह आंदोलन अब केवल सड़क तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसने अपनी एक जगह बना ली है।
(नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)इसे भी पढ़ें: UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दी बड़ी राहत, वन डे वन शिफ्ट को मिली मंजूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।