उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2024 और आरओ-एआरओ-2023 परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ रहा है। प्रतियोगी छात्र दो-दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आंदोलन करने जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने निर्णय पर अडिग है। आयोग ने जिलाधिकारियों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस में कराने के निर्णय पर विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ प्रतियोगी छात्र ने सोमवार से आयोग के बाद दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में महा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।
दूसरी ओर, आयोग सात-आठ दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने पर अडिग है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए चयनित प्रदेश के 41 जिलों को जिलाधिकारियों को परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी कर आयोग ने परीक्षा को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीखों पर आयोजित होगी। परीक्षा प्रयागराज समेत राज्य के 41 जिलों में दो सत्रों (प्रातः 9:30-11:30 बजे और अपराह्न 2:30-4:30 बजे) में होगी।
इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्थित संचालन के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। छात्रों के विरोध के बीच आयोग ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित होंगी।
परीक्षा केंद पर उप प्रधानाचार्य/वरिष्ठ एवं परीक्षा कार्य में अनुभवी शिक्षक को सह केंद्र व्यवस्थापक तथा 50 प्रतिशत अंतरीक्षक स्वयं के विद्यालय के तथा 50 प्रतिशत अंतरीक्षक बाह्य परीक्षा केंद्रों से तैनात किए जाएं।
21 नवंबर को बुलाई गई बैठक
परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों को लेकर 21 नवंबर को आयोग में बैठक भी बुलाई गई है। इसमें आयोग ने जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी।
हर चरण की होगी वीडियोग्राफी-सीसीटीवी रिकार्डिंग
परीक्षा के सील्ड गोपनीय ट्रंक जनपदों के जिला कोषागार के डबल लॉक में रखे जाने हैं। कोषागार जहां परीक्षा पूर्व प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त कर रखा जाएगा तथा परीक्षा तिथि को जहां से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक निकासी कर परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा, उसकी सीसीटीवी रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा।
गोपनीय ट्रंक परीक्षा की तिथि को कोषागार से निकालकर नोडल अधिकारी के प्रबंधन एवं निर्देशन में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस अभिरक्षा में केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाएगा।
इन 41 जिलों में होगी परीक्षा
प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, ज्योतिबा फुले नगर (अमरोहा), कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुलतानपुर व वाराणसी।
आंदोलन के लिए कोचिंग से मांगा समर्थन
दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में सोमवार से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने पूरे दिन कोचिंग सेंटर और छात्रावासों में जाकर समर्थन मांगा है। कोचिंग सेंटर बंद करने का अनुरोध किया। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाया गया है। दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आयोग के बाहर पर्याप्त सुरक्षा की तैनाती की निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही आयोग की ओर से जाने वाले मार्गों पर पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।