Move to Jagran APP

UPPSC Exam Calendar 2024: आरओ/एआरओ की नई परीक्षा तिथि समेत पीसीएस-प्री की डेट घोषित, जानें कब होगा एग्जाम

UPPSC Exam Calendar 2024 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो माह के लंबे इंतजार के बाद परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। जून से दिसंबर तक कुल 14 परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। इसमें पेपर लीक प्रकरण के बाद निरस्त हुई समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित की गई है।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 04 Jun 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
यूपीपीएससी ने जारी किया 2024 का संशोधित कैलेंडर
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो माह के लंबे इंतजार के बाद परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। जून से दिसंबर तक कुल 14 परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। इसमें पेपर लीक प्रकरण के बाद निरस्त हुई समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित की गई है।

इसके अलावा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक यानी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को 27 अक्टूबर को प्रस्तावित किया गया है। पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है। ऐसे में स्पष्ट है कि अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा अगले वर्ष 2025 में ही प्रस्तावित होगी और इसकी वजह से एक ही वर्ष में परिणाम देने का रिकॉर्ड इस बार आयोग नहीं बना पाएगा।

11 फरवरी को हुई RO/ARO की परीक्षा लीक होने के कारण निरस्त

आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को हुई और पेपर लीक प्रकरण के कारण निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स यूनानी/आयुर्वेदिक (पुरुष/महिला) परीक्षा, सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, नौ अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव परीक्षा और 24 अप्रैल को स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से अभ्यर्थियों को संशोधित कैलेंडर का इंतजार था।

मंगलवार को आयोग द्वारा जारी संशोधित कैलेंडर में अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (शार्टहैंड/टाइपिंग) 28 जून से शुरू होगी और लगभग 25 दिन चलेगी। सहायक नगर नियोजक (प्रारंभिक परीक्षा)-2023 को 30 जून को तथा मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को प्रस्तावित की गई है। स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को प्रस्तावित की गई है।

25 अगस्त को होगी ये परीक्षाएं

इसके अलावा चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 व चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 25 अगस्त को होगी। स्टाफ नर्स (यूनानी) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा व स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (महिला/पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा आठ सितंबर को प्रस्तावित की गई है।

चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 छह अक्टूबर को, उप्र प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष परीक्षा) 20 अक्टूबर को और वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 17 नवंबर को प्रस्तावित की गई है।

आयोग ने संशोधित कैलेंडर में पांच तिथियां आरक्षित की हैं। इसमें 21 जुलाई, छह अगस्त, 10 नवंबर, आठ और 15 दिसंबर की तिथियों को आरक्षित किया गया है। इन तिथियों पर जरूरत पड़ने पर कुछ परीक्षाओं को समायोजित किया जा सकता है।

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 18 अगस्त को

आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 18 अगस्त को प्रस्तावित की गई है। 12 पद श्रेणियों के 268 रिक्त पदों पर 10 मई तक आनलाइन आवेदन हुए थे।

यूपीएससी की ओर से जारी पद वार रिक्तियों के अनुसार कुल 268 रिक्त पदों में से अनारक्षित श्रेणी में 93, ईडब्ल्यूएस की 26, ओबीसी की 77, एससी की 67 व एसटी की पांच पद निर्धारित हैं। आयोग ने अपने संशोधित कैलेंडर में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा को स्थान नहीं दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।