Move to Jagran APP

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: खत्म हुआ सस्पेंस, स्थगित हुई परीक्षा; इन नई तारीखों की संभावना

UPPSC PCS Prelims Exam 2024 यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है अब 7 या 8 दिसंबर इन परीक्षाओं को कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को बैठक में केंद्र निर्धारण पर चर्चा होगी। 27 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों की उलझन फिलहाल खत्म हो गई हैं।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 16 Oct 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
UPPSC PCS Prelims Exam 2024: पीसीएस प्री परीक्षा स्थगित। जागरण
UPPSC PCS Prelims Exam 2024: राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 27 अक्टूबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (PCS-Pre) परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को संभावित है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र निर्धारण को लेकर 18 अक्टूबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है। इसमें आयोग पीसीएस परीक्षा के लिए केंद्र बनाने में आ रही समस्याओं को रखेगा और संभव है कि इस बैठक में कोई रास्ता निकले।

ऐसी स्थिति में 22 दिसंबर को प्रस्तावित RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा पर मंडरा रहा संकट भी खत्म होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।आयोग द्वारा 27 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करने के संबंध में पत्र जारी किए जाने के बाद तिथि को लेकर अभ्यर्थियों की उलझन भी खत्म हो गई है।

परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) अधिनियम-1985 में संशोधन के दृष्टिगत आयोग के संशोधित परीक्षा कैलेंडर में 27 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब दिसंबर माह के मध्य तक आयोजित होने की संभावना है।

उधर जनपदों से मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र प्राप्त होने के बाद आयोग परीक्षा की नई तिथि व कार्यक्रम जारी करेगा। आयोग ने सात और आठ दिसंबर को दो दिन पीसीएस परीक्षा आयोजित करने के लिए 51 जनपदों के जिलाधिकारियों से उत्तर प्रदेश परीक्षा अध्यादेश के मानकों के अनुरूप केंद्रों की सूची मांगी है।

इसमें 5.76 लाख आवेदकों की परीक्षा केंद्र निर्धारण के नए मानकों के तहत एक दिन में कराना संभव नहीं हो पा रहा था। इस कारण पहले आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर यानी दो दिन परीक्षा की तैयारी की थी और अब सात और आठ दिसंबर को कराने की योजना बनाई है। अब परीक्षा की तिथि को लेकर मुख्य सचिव के साथ होने वाली बैठक में निर्णय होने की उम्मीद है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा से खुलेगा RO/ARO के लिए रास्ता

आयोग पीसीएस परीक्षा की तिथि तय करने के साथ ही केंद्रों की कमी को दूर करने का रास्ता खोज लेता है तो आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का रास्ता खुल जाएगा और यह परीक्षा भी 22 दिसंबर को हो सकेगी। हालांकि नई परीक्षा योजना के तहत इसे भी दो दिन में ही कराना पड़ सकता है। इस दो दिवसीय परीक्षा का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UPPSC Exam: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में कराएगा आयोग, पढ़िए कब तक जारी होगी डेट

यह भी पढ़ें: UPPCS PCS Exam Date 2024: पीसीएस प्रीलिम्स की नई तारीखों से RO/ARO परीक्षा पर संकट के बादल, टलने के आसार बढ़े

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।