UPPSC Pre Exam Date 2024: एक या दो दिन.... यूपीपीएससी प्री परीक्षा की तारीख का इस हफ्ते हो सकता है एलान
यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2024 की तारीख (UPPSC Pre Exam Date 2024) को लेकर छात्रों और आयोग के बीच जारी गतिरोध जल्द ही खत्म हो सकता है। आयोग इसी सप्ताह परीक्षा को लेकर कोई निर्णय ले सकता है। हालांकि प्रतियोगी छात्र दो दिवसीय परीक्षा और मानकीकरण का विरोध कर रहे हैं। आयोग के सामने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC Pre Exam Date 2024) एक दिवसीय होगी या दो दिवसीय, इसको लेकर जारी जारी ऊहापोह में स्थिति स्पष्ट करने का भारी दबाव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर है। प्रतियोगी छात्र दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में हैं।
उधर, आयोग को उप्र परीक्षा अध्यादेश के अनुसार केंद्र नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आयोग के सामने उचित निर्णय लेना बड़ी चुनौती है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इसी सप्ताह परीक्षा को लेकर किसी निर्णय पर पहुंच सकता है।
दूसरी ओर प्रतियोगी छात्र दो दिवसीय परीक्षा और मानकीकरण के विरोध में बैठक कर आगे आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे में आयोग के सामने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तीन बार टल चुकी है। पहले 17 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा आरओ-एआरओ पेपर लीक कांड के कारण टल गई। इसके बाद यह जून में प्रस्तावित की गई, फिर इसकी तारीख 27 अक्टूबर तय की गई, यह भी टल गई। आयोग सात व आठ दिसंबर को परीक्षा की तैयारी कर रहा है, मगर तिथि को लेकर आयोग ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
प्रतियोगी छात्र इस बात को लेकर भी सशंकित हैं कि कहीं परीक्षा दिसंबर से भी आगे नहीं चली जाए। दूसरी ओर आयोग लगातार केंद्रों की कमी से जूझते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि तय करने में जुटा है, मगर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है।आयोग सूत्रों का कहना है कि दो दिवसीय परीक्षा को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध भी एक बड़ी वजह है, क्योंकि केंद्रों की कमी के बीच एक दिन में परीक्षा कराना बेहद मुश्किल है। छात्रों का कहना है कि वे एक दिवसीय परीक्षा की मांग कर रहे हैं और परीक्षा भी दिसंबर में कराई जानी चाहिए। इसको लेकर ही मंगलवार को बैठक बुलाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।