UPPSC Protest: प्रयागराज में तीन उपद्रवियों को भेजा जेल, आठ कोचिंग संचालकों को नोटिस
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया। छात्र यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस-2024 और आरओ/एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन में आयोजित करने के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने आठ कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया है। छात्रों और पुलिस के बीच हंगामा हुआ।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यूपी पीसीएस-2024 व आरओ/एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिवस में कराने और नॉर्मलाइजेशन पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर धरना-प्रदर्शन करे रहे छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने और शांति व्यवस्था भंग करने में तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जिला जेल भेज दिया गया।
साथ ही प्रदर्शनकारियों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग कर रहे आठ कोचिंग संचालकों को अग्निशमन विभाग और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से नोटिस जारी किया गया।
वहीं, तीसरे दिन भी प्रदर्शन पर अड़े छात्रों को लोक सेवा आयोग तक पहुंचने से रोकने और उनके पते व मोबाइल नंबर नोट करने को लेकर प्रतियोगी छात्र बुधवार को पुलिस से भिड़ गए। देर तक हंगामा चलता रहा।
प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी
यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस-2024 और आरओ/एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन में आयोजित करने के निर्णय के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी है। सिविल लाइंस पुलिस ने लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी कृष्ण मुरारी की तहरीर पर अभिषेक शुक्ला, राघवेंद्र यादव व 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।इन पर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान नगर निगम की ओर से लगवाई गई होर्डिंग और पुलिस के मोबाइल बैरियर में तोड़फोड़ के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने और शांतिपूर्वक धरना दे रहे विद्यार्थियों को हिंसक होने के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।