Move to Jagran APP

UPPSC : यूपी लोक सेवा आयोग ने निकाल दी इन पदों के लिए वैकेंसी; इंटरव्यू देकर पा सकते हैं नौकरी

इसी तरह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक में ही चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेदिक) विभाग में रीडर कौमार भृत्य के एक पद आयुष यूनानी विभाग में प्रधानाचार्य राजकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय के एक पद उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) में व्याख्याता आटो इंजीनियरिंग के पांच पद तथा व्याख्याता डेयरी इंजीनियरिंग के सात पदों के लिए साक्षात्कार कराए जाने का संभावित समय बताया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:20 PM (IST)
Hero Image
UPPSC : यूपी लोक सेवा आयोग ने निकाल दी इन पदों के लिए वैकेंसी; इंटरव्यू देकर पा सकते हैं नौकरी
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) विविध विभागों में कुल 150 पदों पर भर्ती कराएगा। इसके लिए अक्टूबर के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह तक विभागवार और पदवार कराए जाने वाले साक्षात्कार का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसमें सर्वाधिक 87 पद उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 में हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- गठबंधन में सीटें मांग नहीं रहे, दे रहे हैं; कहा- इस बार है बड़ी लड़ाई

अक्टूबर तक होंगे साक्षात्कार

आयोग के अनुभाग अधिकारी/साक्षात्कार प्रकोष्ठ दशरथ कुमार के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं में चिकित्सा अधिकारी एलोपैथ (पुनर्विज्ञापन) के दो पदों के लिए साक्षात्कार अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक कराया जाना संभावित है।

इसी तरह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक में ही चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेदिक) विभाग में रीडर कौमार भृत्य के एक पद, आयुष यूनानी विभाग में प्रधानाचार्य राजकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय के एक पद, उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) में व्याख्याता आटो इंजीनियरिंग के पांच पद तथा व्याख्याता डेयरी इंजीनियरिंग के सात पदों के लिए साक्षात्कार कराए जाने का संभावित समय बताया गया है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 में पुस्तकालयाध्यक्ष के 87 तथा प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 में व्याख्याता केमिकल इंजीनियरिंग के 47 पदों पर अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह तक साक्षात्कार कराए जाने की संभावना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।