'हार के बाद बौखला गए हैं अखिलेश, जल्द ही ये समाप्तवादी पार्टी बनेगी', केशव मौर्य का सपा पर वार
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सपा की हार नहीं है बल्कि यह उन गुंडों और दंगाइयों की हार है जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा की हार को महज चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि गुंडे और दंगाइयों की हार भी बताया। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ सपा की हार नहीं है, बल्कि यह उन गुंडों और दंगाइयों की हार है, जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। हार के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं और इस हार का कोई तार्किक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।"
सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने के कगार पर- केशव
मौर्य ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व भ्रष्टाचार, माफिया और गुंडे-बदमाशों के सहारे काम कर रहा है। उन्होंने कहा, "2027 में भी अखिलेश का यूपी में सत्ता में आने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। वह सिर्फ एक स्वप्न देख रहे हैं, जो कभी हकीकत नहीं बनेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अब "समाप्तवादी पार्टी" बनने के कगार पर है।इसे भी पढ़ें- आपराधिक केस लंबित होने पर नियुक्ति देना या न देना नियोक्ता का अधिकार: इलाहाबाद हाई कोर्ट
जनता से झूठ बोलने में माहिर हैं अखिलेश- केशव
इसके अलावा, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "अखिलेश यादव झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बन चुके हैं। वह सिर्फ जनता को भ्रमित करने और झूठे वादे करने में माहिर हैं।" मौर्य ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी प्रदेश के विकास के लिए काम नहीं किया, बल्कि वे केवल अपने स्वार्थों के लिए राजनीति करते आए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।