Move to Jagran APP

प्रयागराज में बन रहा यूपी का पहला ट्रैफिक पार्क, बच्चों से कराई जाएगी ड्राइविंग; जुर्माना भी लगेगा

Traffic Park धर्म-अध्यात्म की नगरी तीर्थराज प्रयाग में उत्तर प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क बनाया जा रहा है। पार्क का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है। अप्रैल से मई तक पार्क का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक पार्क के निर्माण में 98 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। थार्नहिल रोड पुलिस चौकी के पास ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

By birendra dwivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 19 Jan 2024 07:55 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में बन रहा यूपी का पहला ट्रैफिक पार्क, बच्चों से कराई जाएगी ड्राइविंग
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। धर्म-अध्यात्म की नगरी तीर्थराज प्रयाग में उत्तर प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क बनाया जा रहा है। पार्क का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है। अप्रैल से मई तक पार्क का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक पार्क के निर्माण में 98 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।

थार्नहिल रोड पुलिस चौकी के पास ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। पठन-पाठन के साथ बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दिलाने के उद्देश्य के साथ पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्क कक्षा पांच से लेकर इंटरमीडिएट के छात्रों को टैफिक पार्क में आने की सुविधा मिलेगी। दो घंटे तक बच्चों को पार्क में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा।

पार्क में कराई जाएगी ड्राइविंग

ट्रैफिक पार्क में ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक नियम और कानून, ट्रेन, कार, मोटर, बाइक, रेड, ग्रीन, यलो सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, लेफ्ट टर्न आदि से संबंधित साइनेज लगाए जाएंगे। पार्क के अंदर सड़कें बनेंगी। पार्क में 35 सीटों वाला हाल बनाया जाएगा। पहले बच्चों को यातायात सम्बंधित फिल्म दिखाई जाएगी। उसके बाद बच्चों को ड्राइविंग भी कराई जाएगी। बेहतर ड्राइविंग करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। सिग्नल तोड़ने वाले बच्चे पर प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया जाएगा।

दो सिम्युलेटर भी लगाया जाएगा

पार्क में दो सिम्युलेटर लगाया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों को ट्रैफिक नियमों की अत्याधुनिक तरीके से जानकारी मिलेगी। ड्राइविंग करने और अन्य नियमों की जानकारी भी इसी पर स्पष्ट दिखाई देगी। पीडीए के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव का कहना है कि अधिक से अधिक बच्चे ट्रैफिक पार्क में आएं इसके लिए स्कूलों से भी संपर्क किया जाएगा।

खेल-खेल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी आसानी से मिले इसके लिए शहर में ट्रैफिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। 80 प्रतिशत पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। यह उत्तर प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क प्रयागराज में बनवाया जा रहा है। दो माह में इसका संचालन शुरू हो जाएगा। अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष पीडीए

 इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 से पहले बड़ा सियासी फेरबदल, RLD ने सपा के साथ किया गठबंधन; इतनी सीटों पर बनी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।