यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बनारस-प्रयागराज, रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी आज व कल रहेगी निरस्त
बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी 20 और 21 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। बलिया से चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। मऊ से चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। हावड़ा से चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस-प्रयागराज खंड पर प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य चल रहा है। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर रूट रिले इंटरलाकिंग से इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग परिवर्तन के लिए आठ से 16 अक्टूबर तक प्री-इंटरलाक एवं 17 से 21 अक्टूबर तक नान इंटरलाक तथा 21 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के लिए ब्लाक दिए जाने के कारण बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी 20 व 21 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
बलिया से आठ से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी झूंसी से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज रामबाग-बलिया विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी से चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से झूंसी के मध्य निरस्त रहेगी।मऊ से 20 व 21 अक्टूबर तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी झूंसी से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग से 14 से 22 अक्टूबर तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी से चलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश और पेड़ा बेचने पर सात के खिलाफ केस'हावड़ा से 12 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। प्रयागराज रामबाग से 13 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलेगी।
प्रयागराज रामबाग से 21 अक्टूबर को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।