Move to Jagran APP

हावड़ा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, विभूति एक्सप्रेस के प्रयागराज रामबाग आने पर लग गई है रोक, जानिए अब कैसे करेंगे यात्रा

प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस को रामबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबुल एप्रन बनाने के कारण बंद किया जा रहा है। वाशेबुल एप्रन के कारण पांच से 14 अप्रैल तक यहां यातायात ब्लाक लिया गया है। इसी कारण से विभूति का संचालन प्रभावित हो रहा है और ट्रेन प्रयागराज रामबाग नहीं आएगी। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए वाराणसी जाना पड़ेगा।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 05 Apr 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
विभूति एक्सप्रेस का संचालन 14 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत जरूरी खबर है। प्रयागराज से हावड़ा की राह कुछ दिनों तक मुश्किल होने वाली है। प्रयागराज से हावड़ा के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का संचालन 14 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा। पांच अप्रैल से यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग नहीं आएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने इस ट्रेन को बनारस से प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त कर दिया है। यानी यह ट्रेन हावड़ा से तो चलेगी लेकिन बनारस में ही ट्रेन रुक जाएगी। इसके आगे इसका संचालन नहीं होगा और ट्रेन यहीं से वापस चली जाएगी।

इसे भी पढ़ें- रामलला सोने के कटोरे में पांच बार ग्रहण करते मधुपर्क, इस वजह से भोग में शामिल किया गया दही

किस लिए निरस्त हुई ट्रेन

प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस को रामबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबुल एप्रन बनाने के कारण बंद किया जा रहा है। वाशेबुल एप्रन के कारण पांच से 14 अप्रैल तक यहां यातायात ब्लाक लिया गया है। इसी कारण से विभूति का संचालन प्रभावित हो रहा है और ट्रेन प्रयागराज रामबाग नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 517 किसान मिलकर करते हैं ऐसी खेती, टर्नओवर जानकर हो जाएंगे हैरान

बनारस जाकर ट्रेन पकड़ सकेंगे यात्री

गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस हावड़ा से बनारस तक ही संचालित होगी। वहीं, वापसी में 12334 विभूति एक्सप्रेस का संचालन भी बनारस स्टेशन से हावड़ा के लिए किया जाएगा। वाशेबुल एप्रन का कार्य पूरा होते ही इसे रीस्टोर कर दिया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि जिन यात्रियों का ट्रेन में पहले से रिजर्वेशन है उन्हें उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा। अगर यात्री चाहे तो बनारस आकर अपने आगे की यात्रा कर सकते हैं। यानी विभूति एक्सप्रेस से अगर हावड़ा जाना है तो बनारस जाकर ही ट्रेन पकड़नी पड़ेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।