UP Phase 6 Voting: एक लाख से अधिक तस्वीरों से फेसबुक पर खिलखिलाया मतदान दिवस, इंस्टा पर छाई अंगुली की स्याही वाली रील
UP Phase 6 Voting देर शाम तक लगभग एक लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं की फोटो से फेसबुक मतदान दिवस पर खिलखिलाता नजर आया। वहीं 50 हजार से ज्यादा रील्स स्थानीय स्तर पर ट्रेंड करती रही। अंगुली की स्याही वाली फोटो लोगों ने खूब पसंद की। इसी तरह तनु तिवारी ने मतदान से पहले अपना वीडियो बनाकर वोट करने की अपील की।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सलोरी के प्रमोद शुक्ला व नवीन शुक्ल परिवार के 20 से अधिक लोगों के साथ मतदान करने पहुंचे। फिर बेटे आस्तिक ने स्याही लगी अंगुली दिखते हुए रील बनाई और जीतेंगे सारे वादे गाने के साथ उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
प्रवीण श्रीवास्तव ने बेटियों और पत्नी के साथ, डॉ. रघुनाथ ने अपने परिवार के साथ, ददौली के सद्ददाम शेख, सोरांव के अभिषेक केसरवानी, अनुज केसरवानी, सुरेश चौरिसया ने अपनी फोटो पोस्ट की। मतदाताओं ने वाट्सएप पर स्टेटस लगाया तो ग्रुपों में भी खूब फोटो व संदेश चलते रहे।
लोगों ने खूब पसंद किया स्याही वाली अंगुली का फोटो
देर शाम तक लगभग एक लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं की फोटो से फेसबुक मतदान दिवस पर खिलखिलाता नजर आया। वहीं, 50 हजार से ज्यादा रील्स स्थानीय स्तर पर ट्रेंड करती रही। अंगुली की स्याही वाली फोटो लोगों ने खूब पसंद की। इसी तरह तनु तिवारी ने मतदान से पहले अपना वीडियो बनाकर वोट करने की अपील की।अरविंद पांडेय पत्नी के साथ वोट देने के बाद लिखते हैं दृढ़ संकल्प के साथ मतदान के लिए घरों, कार्यालय, मठ-मंदिर, आश्रम से बाहर निकलें और मतदान बूथ पहुंचकर मतदान करें। इंस्टाग्राम पर नीलम कुमारी, दीक्षा, अनीमा आदि के वीडियो भी खूब पसंद किए गए।
यह भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election: प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राहुल-अखिलेश का भविष्य खतरे में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।