Move to Jagran APP

Train News: दीपावली पर ट्रेनों में वेटिंग 250 पार, आप भी कर रहे हैं घर आने की तैयारी तो होगी मुश्किल

Train News द‍िवाली पर अगर आप भी घर आने की तैयारी कर रहे हैं तो अभी से ट्रेन बुक करवाने की मशक्‍कत करनी पड़ेगी। क्‍योंक‍ि ट्रेनों में अभी से वेट‍िंग 250 पार कर गई है। दिल्ली-मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो गई है। वहीं एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 से 17 अगस्त तक नो रूम हो चुका है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 09:43 AM (IST)
Hero Image
Train News: अभी से फुल हो गईंं ट्रेनें, वेट‍िंंग पहुंची 250 के पार
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दीपावली 12 नवंबर को है। अभी एक महीने से अधिक दिन का समय है। परदेसियों ने घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली-मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो गई है। स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची भी 250 के ऊपर पहुंच गई है। आधा दर्जनों ट्रेनों में नो रूम (किसी भी प्रकार का टिकट नहीं मिलेगा) हो चुका है।

कई ट्रेनों में तो दीपावली के चार दिन से पहले से लेकर चार दिन बाद तक यानी आठ दिनों तक नो रूम है। एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 से 17 अगस्त तक नो रूम हो चुका है। एलटीटी पटना में 12 से 14 अगस्त तक नो रूम है। यही स्थिति एलटीटी जयनगर कि है। इसमें 12 से 17 अगस्त तक, पाटलीपुत्र में 15 अगस्त तक, गोदान में आठ से 13 अगस्त तक, एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस में सात से 16 अगस्त तक व एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस में 12 अगस्त को नो रूम की स्थिति है।

दिल्ली रूट पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व रीवा एक्सप्रेस में 11 नवंबर को नो रूम है। गरीब रथ में 25 नवंबर तक नो रूम की स्थिति है। मुंबई रूट की ट्रेनों में तुलसी एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 280 हो गई है। कामायनी में 130, एलटीटी बनारस में 268, महानंदा में 327, कोलकाता मेल में प्रतीक्षा सूची 153 है।

दिल्ली रूट पर महाबोधी, पूर्वा, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस में सीटें फुल हो गई है और प्रतीक्षा सूची 50 पार हो गई हैं। उंचाहार में 243, लिच्छवी में 230, मगध में 190, प्रयागराज एक्सप्रेस में 238, सीमांचल में 169, नार्थ ईस्ट में 250, नंदन कानन में 290, ब्रह्मपुत्र में 230, पुरुषोत्तम 229, पूर्वा एक्सप्रेस में 263 वेटिंग हो गई है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यात्री यात्रा से 120 दिन पहले तक टिकट आरक्षित करा सकते हैं। इसलिए एडवांस बुकिंग तेज हो रही है। दीपावली पर ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में Mission Shakti को और मिलेगी मजबूती, 3000 बनाए जाएंगे पिंक बूथ; 15 से शुरू होगा अभियान

यह भी पढ़ें: UP Crime: साहब...शौकीन ने बेटी की जिंदगी खराब कर दी, फांसी नहीं दिला सकते तो हमें सौंप दें...न्याय कर देंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।