Prayagraj News इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र की प्राक्टर कार्यालय में पिटाई के बाद से जारी छात्र आंदोलन में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। जिस छात्र के पिटाई के आरोपों को इवि प्रशासन बेबुनियाद बता रहा था उस पिटाई का 13 घंटे लंबा आडियो प्रसारित (दैनिक जागरण इस आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है) होने के बाद हड़कंप मच गया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र की प्राक्टर कार्यालय में पिटाई के बाद से जारी छात्र आंदोलन में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। जिस छात्र के पिटाई के आरोपों को इवि प्रशासन बेबुनियाद बता रहा था, उस पिटाई का 13 घंटे लंबा आडियो प्रसारित (दैनिक जागरण इस आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है) होने के बाद हड़कंप मच गया।
इस आडियो में तीस मिनट तक छात्र की बर्बरतापूर्वक पिटाई के साथ उसके घर को गिराने, जेल भेजने की धमकी दी गई। आडियो सामने आने के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और लाइब्रेरी गेट पर हंगामा शुरू कर दिया।
आक्रोश देख चीफ प्राक्टर कार्यालय पर ताला लगा दिया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी डीएसडब्ल्यू को सौंपा और छात्र चीफ प्राक्टर, सहायक प्राक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।
एसएसएल छात्रावास के अंतेवासी अभिषेक गुप्ता ने चीफ प्राक्टर डा. राकेश सिंह, सहायक प्राक्टर डा. अतुल नारायण सिंह, डा. मृत्युंजय राव परमार, डा. विवेक द्विवेदी के साथ चौकी इंचार्ज पर भी प्राक्टर कार्यालय बुलाकर पिटाई का आरोप लगाया था।
इसको लेकर छात्रों ने सोमवार की रात सड़क जाम कर दिया था, मंगलवार को इस प्रकरण में एसएसएल के सहायक अधीक्षक डा. अतुल नारायण सिंह को पद से हटा दिया गया। इस बीच बुधवार दोपहर यह आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसके बाद तो छात्र भड़क गए। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक छात्रों ने लाइब्रेरी गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
छात्रों से मिलने डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार पहुंचे और छात्रों से ज्ञापन लिया और सक्षम अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि आडियो में जिस छात्र को पीटा जा रहा है वह अभिषेक गुप्ता है और पीटने वाले लोगों की आवाजें चीफ प्राक्टर और सहायक प्राक्टरों की हैं। इसमें एक प्राक्टर छात्र से यह कहते दिख रहे हैं कि हम तुमसे बड़े बेअंदाज हैं तुम टुटपुंजिया हो।
प्रसारित आडियो मैंने सुना नहीं है। इस आडियो की सत्यता फोरेंसिक जांच से ही पता चलेगी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है।
डा. राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर
ये प्रकरण संज्ञान में आया है। इसकी पूरी जांच और क्लिप के परीक्षण के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
प्रो. जया कपूर, जनसंपर्क अधिकारी-इवि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आम छात्रों के साथ ऐसी घटनाएं अब आम सी हो गई हैं। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कार्तिकेय पति त्रिपाठी, प्रदेश सह मंत्री अभाविप
मुझे प्राक्टर कार्यालय बुलाकर पीटा गया। यह आडियो इसका साक्ष्य है। प्राक्टोरियल बोर्ड के इन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अभिषेक गुप्ता, पीड़ित छात्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।