Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के इस शहर में माफिया की कुर्क जमीन की फसल काट रहे थे मजदूर, पुलिस देख हुए फरार

पुलिस के मुताबिक हनुमानगंज के निकट पट्टीधीना उर्फ लालापुर स्थित चार बीघा व सात बिस्वा जमीन भूमि माफिया विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा तथा नातिन वैष्णवी पुत्री हरिशंकर के नाम से थी। उक्त जमीन गैगेस्टर एक्ट से संबंधित माफ‍िया पूर्व विधायक विजय मिश्रा निवासी खपटिहा सैदाबाद थाना हंडिया द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से बेटी व नातिन के नाम से खरीदा गया था।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:14 AM (IST)
Hero Image
पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूर कटी फसल को छोड़कर भााग गए।

संवाद सूत्र, हनुमानगंज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के पट्टीधीना उर्फ लालापुर स्थित माफिया की कुर्क जमीन पर बोई अरहर की फसल को सोमवार की दोपहर चोरी से कुछ लाेग काट रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूर कटी फसल को छोड़कर भााग गए।

इसे भी पढ़ें- टक्कर मारने के बाद घायल महिलाओं को बोलेरो से उठा ले गए बदमाश

पुलिस के मुताबिक हनुमानगंज के निकट पट्टीधीना उर्फ लालापुर स्थित चार बीघा व सात बिस्वा जमीन भूमि माफिया विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा तथा नातिन वैष्णवी पुत्री हरिशंकर के नाम से थी। उक्त जमीन गैगेस्टर एक्ट से संबंधित माफ‍िया पूर्व विधायक विजय मिश्रा निवासी खपटिहा सैदाबाद थाना हंडिया द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से बेटी व नातिन के नाम से खरीदा गया था।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस एयरपोर्ट को बनाया जाएगा हाईटेक, केंद्र सरकार से होगा 900 करोड़ रुपये का करार

21 नवंबर 2023 को जिला मजिस्ट्रेट भदोही ने सील कर दिया था। उसकी बाजारू कीमत 23 करोड़ 20 लाख रुपये है। उक्त जमीन के चारों तरफ आठ फीट की बाउंड्रीवाल निर्मित है। बुधवार की दोपहर मजदूर सीढ़ी के सहारे अंदर घुस गए और अरहर की फसल काटने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भाग गए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें