यूपी के इस शहर में माफिया की कुर्क जमीन की फसल काट रहे थे मजदूर, पुलिस देख हुए फरार
पुलिस के मुताबिक हनुमानगंज के निकट पट्टीधीना उर्फ लालापुर स्थित चार बीघा व सात बिस्वा जमीन भूमि माफिया विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा तथा नातिन वैष्णवी पुत्री हरिशंकर के नाम से थी। उक्त जमीन गैगेस्टर एक्ट से संबंधित माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्रा निवासी खपटिहा सैदाबाद थाना हंडिया द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से बेटी व नातिन के नाम से खरीदा गया था।
संवाद सूत्र, हनुमानगंज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के पट्टीधीना उर्फ लालापुर स्थित माफिया की कुर्क जमीन पर बोई अरहर की फसल को सोमवार की दोपहर चोरी से कुछ लाेग काट रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूर कटी फसल को छोड़कर भााग गए।
इसे भी पढ़ें- टक्कर मारने के बाद घायल महिलाओं को बोलेरो से उठा ले गए बदमाश
पुलिस के मुताबिक हनुमानगंज के निकट पट्टीधीना उर्फ लालापुर स्थित चार बीघा व सात बिस्वा जमीन भूमि माफिया विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा तथा नातिन वैष्णवी पुत्री हरिशंकर के नाम से थी। उक्त जमीन गैगेस्टर एक्ट से संबंधित माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्रा निवासी खपटिहा सैदाबाद थाना हंडिया द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से बेटी व नातिन के नाम से खरीदा गया था।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस एयरपोर्ट को बनाया जाएगा हाईटेक, केंद्र सरकार से होगा 900 करोड़ रुपये का करार
21 नवंबर 2023 को जिला मजिस्ट्रेट भदोही ने सील कर दिया था। उसकी बाजारू कीमत 23 करोड़ 20 लाख रुपये है। उक्त जमीन के चारों तरफ आठ फीट की बाउंड्रीवाल निर्मित है। बुधवार की दोपहर मजदूर सीढ़ी के सहारे अंदर घुस गए और अरहर की फसल काटने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भाग गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।