लापरवाही पर 17 ब्लाकों के एडीओ समेत 34 कर्मियों को चेतावनी
रायबरेली सामुदायिक शौचालयों की डाटा फीडिग और समूहों के भुगतान में लापरवाही 17 ब्लाक
By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 11:07 PM (IST)
रायबरेली : सामुदायिक शौचालयों की डाटा फीडिग और समूहों के भुगतान में लापरवाही 17 ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और कंप्यूटर आपरेटर को कड़ी चेतावनी दी गई है।
एक साल पहले गांवों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों का विवरण पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर फीड करना था। अब तक 427 का डाटा ही फीड हुआ, जबकि निर्माण एक हजार सामुदायिक शौचालयों का हुआ है। सारे सामुदायिक शौचालय देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूहों को हैंडओवर भी कर दिए गए हैं। डाटा फीडिग में उदासीनता के कारण विभाग की वेबसाइट पर सिर्फ 427 शौचालय ही हैंडओवर दिखा रहे हैं। इसके चलते शासन स्तर पर जिले की काफी किरकिरी हो चुकी है। यही नहीं समूहों के भुगतान में भी लापरवाही बरती गई। इसे देखते हुए अमावां, छतोह, डलमऊ, दीनशाह गौरा, डीह, हरचंदपुर, जगतपुर, खीरों, लालगंज, महराजगंज, राही, रोहनिया, सलोन, सरेनी, सतांव, शिवगढ़, ऊंचाहार के लापरवाह सहायक विकास अधिकारियों व स्वच्छ भारत मिशन के कंप्यूटर आपरेटर पर शिकंजा कसा गया है। फैक्ट फाइल 988 - कुल ग्राम पंचायतें
1000 - कुल बनवाए गए सामुदायिक शौचालय 427 - हैंडओवर किए गए सामुदायिक शौचालय
2.29 - करोड़ रुपये का अब तक हुआ भुगतान 143 - सामुदायिक शौचालयों का भुगतान बाकी नहीं 35 - सामुदायिक शौचालयों का तीन माह से अधिक का भुगतान बाकी 249 - सामुदायिक शौचालयों का छह माह से अधिक का भुगतान बाकी -------------- सरकारी कार्यों में लापरवाही पर 17 एडीओ और कंप्यूटर आपरेटर को चेतावनी दी गई है। सुधार के लिए दिए गए निर्देशों पर अमल न हुआ तो जून महीने का वेतन रोक दिया जाएगा। उमाशंकर मिश्र जिला पंचायत राज अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।