Move to Jagran APP

Coaching Center : भवन स्वामी और कोचिंग संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, बच्चे की हुई थी मौत

Coaching Center in Uttarpradesh बता दें कि ऊंचाहार एसडीएम नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक लेखपाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर भवन से संबंधित अभिलेखों की जांच की। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि निर्मणाधीन भवन भूमिधरी जमीन पर बना है। बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलने की जानकारी मिली है। अवैध रूप से संचालित सभी कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जाएगी।

By Pulak Tripathi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 11 Aug 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवादसूत्र, जगतपुर (रायबरेली) दिल्ली की घटना के बाद भी जिला प्रशासन ने सबक नहीं लिया है। मानकों को दरकिनार कर संचालित हो रही कोचिंग सेंटर से रातोरात बेंच, मेज व कुर्सियां हटा दी गई। रविवार को एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भवन स्वामी और कोचिंग संचालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

रोझइया भीखमशाह निवासी निशांत वाजपेयी राना बेनीमाधव बख्श सिंह इंटर कालेज शंकरपुर में कक्षा 11 का छात्र था। पिता राम सुंदर का आरोप है कि रोज की तरह बेटा शनिवार को कोचिंग पढ़ने गया। कोचिंग संचालक कमलेश कुमार ने दोपहर के समय बेटे को चोट लगने की सूचना दी।

कोचिंग सेंटर में बच्चे को लगी थी चोट

बताया गया की इलाज के लिए निशांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे है। अस्पताल पहुंचने पर बेटे का शव देख अवाक रहा गया। कोचिंग संचालक से बेटे की चोट के विषय में जानकारी करने पर करंट लगने की बात बताई। पिता ने कोचिंग संचालक कमलेश चौरसिया निवासी लक्ष्मणपुर, अशोक यादव भवन स्वामी निवासी टांय मजरे सान्हूकुंआ को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी है।

ऊंचाहार एसडीएम, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर भवन से संबंधित अभिलेखों की जांच की। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि निर्मणाधीन भवन भूमिधरी जमीन पर बना है। बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलने की जानकारी मिली है। अवैध रूप से संचालित सभी कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जाएगी।

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि कोचिंग छात्र की मौत के मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। फाेरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

मकान के ऊपर से निकली है हाईटेंशन लाइन 

जिस भवन में कोचिंग चल रही थी उसी के पिछले हिस्से की छत के ऊपर से लाइन निकली है। द्वितीय तल की छत से मात्र पांच फीट की ऊंचाई से तार निकले है। कोचिंग बेसमेंट में चलती थी, लेकिन बच्चे द्वितीय तल में बैठकर इंतजार करते थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।