Move to Jagran APP

सिस्टम की बदरंग तस्वीर में रंग भरने की कोशिश

बदलाव के बाद जगी उम्मीद बिजली पानी सड़क कुछ भी नहीं दुरुस्त स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2022 12:47 AM (IST)
Hero Image
सिस्टम की बदरंग तस्वीर में रंग भरने की कोशिश

रायबरेली (दिलीप मान सिह): हाई प्रोफाइल जिला रायबरेली का सिस्टम पिछले कुछ दिनों से बिगड़ गया था। यहां बिजली, पानी, सड़क कुछ भी दुरुस्त नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। विकास व आमजन की पीड़ा दूर करने की जिन पर जिम्मेदारी है, उनका पूरा फोकस खुद की वाहवाही पर है। कुछ अधिकारियों की इस लत ने कई मौकों पर सिस्टम की किरकिरी कराई तो योगी सरकार-2 में बिगड़े सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई। एक-एक कर दो दर्जन से अधिक बड़े अधिकारियों की कुर्सियां पिछले कुछ दिनों में छीन ली गईं। बदलाव के बाद जगी उम्मीद को अब हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी डीएम माला श्रीवास्तव पर है। जिन्होंने पिछले ढाई माह के अपने कार्यालय में जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ बेपटरी सिस्टम को बदलने में तनिक भी गुरेज नहीं किया।

- बारिश शुरू होते ही अंधेरे में डूब गया रायबरेली

बारिश शुरू होते ही गांव से लेकर शहर तक पूरा जिला अंधेरे में डूब गया। जिम्मेदारों को फाल्ट खोजने में ही 12 से 36 घंटे लग गए। तीन दिन बाद भी शहर में ही पूरी तरह से बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो पाई है। ऐसे में गांवों की दशा क्या होगी, आप खुद ही महसूस कर सकते हैं। यह बात अलग है कि डीएम के वेतन रोकने के बाद अब बिजली विभाग के पांच एक्सईएन व चार एसडीओ बदल गए हैं।

- सचिवालय दुरुस्त हुए न ही गांव के सामुदायिक शौचालय

गांव-गांव बने सचिवालय दुरुस्त हैं और न ही सामुदायिक शौचालयों की दशा ही बदली। गांव के आमजन अब भी अपने काम के लिए ब्लाक व तहसील के साथ जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहे हैं। डीएम की चेतावनी व फटकार के बाद डीपीआरओ को भी जिले से हटा दिया गया है।

- जांच के बाद बदल गए सीएमएस सहित चार डाक्टर

बिजली कटौती के बाद जनरेटर नहीं चलने से अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। परिवारजन ने आक्सीजन न मिलने से अपनों की मौत पर हंगामा किया तो डीएम आनन फानन जिला अस्पताल मामले की जांच के लिए पहुंच गई। दौरे में अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गई, जिसके बाद सीएमएस सहित चार डाक्टरों को यहां से हटा दिया गया।

- नई टीम नई ऊर्जा के साथ करेंगी काम

शासन की मंशा के अनुरूप नई टीम नई ऊर्जा के साथ काम करेगी। आम जनमानस की समस्याओं के निदान के साथ ही हमारा पूरा फोकस विकास पर है। बदलाव एक प्रक्रिया है। अधिकारियों की जो नई टीम मिली है। उसे साथ लेकर बेहतर काम होगा।

माला श्रीवास्तव, जिलाधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।