Move to Jagran APP

Raibareli: नशे में कार सवारों ने टोल कर्मियों पर उड़ाए पांच सौ के कई नोट, वीडियो वायरल

रायबरेली में नशे में कार सवारों का लालगंज कोतवाली के टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के ऊपर पैसा उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। शराबी ने टोल प्लाजा पर जमकर भी हंगामा किया है। पुलिस का कहना है कि सुलह समझौता कर लेने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By Jagran NewsEdited By: Vrinda SrivastavaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 02:22 PM (IST)
Hero Image
कार सवारों ने टोल कर्मियों पर उड़ाए पांच-पांच सौ के नोट, वीडियो वायरल।
रायबरेली, जागरण संवाददाता। ऐहार टोल प्लाजा पर एक लग्जरी कार में सवार व्यक्ति का बैरियर तोड़ते व कर्मचारियों से विवाद करने के साथ ही रुपये उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बीती 19 नवंबर की सुबह का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा सुलह समझौता कर लिए जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

19 नवंबर की सुबह दो लग्जरी गाड़ियां रायबरेली की तरफ से ऐहार टोल प्लाजा पर पहुंची। दोनों गाड़ियां बिना टोल चुकाए बैरियर को तोड़कर आगे बढ़ने लगी, जिस पर वहां मौजूद कर्मचारियों से गाड़ियों में सवार लोगों को राेका, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच आगे की गाड़ी में बैठा व्यक्ति टोल प्लाजा पर हुए नुकसान की भरपाई को लेकर रुपये निकालकर वहीं पर उड़ाने लगा।

कर्मचारियों ने इस बात पर नाराजगी जताई। इसी बीच कार सवार नाराज होकर गाड़ी बैक कर फिर से टोल प्लाजा के बैरियर में टक्कर मार दी। टोल प्लाजा पर तैनात मैनेजर मोनू सिंह राठौर निवासी संग्राम खेड़ा जिला उन्नाव ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंची गाड़ियों को कोतवाली ले आई। बताया गया है कि गाड़ी सवार लोग लालगंज के धन्नीपुर गांव स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

कार सवारों के रिश्तेदारों को मामले की जानकारी मिली तो वह भी कोतवाली पहुंचे। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा मैनेजर ने अपनी शिकायत वापस लेते हुए वेस्ट राजीव नगर गुड़गांव के रहने वाले राजेश सिंह राठौर से समझौता कर लिया था, जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।