बिजली विभाग का कारनामा: कनेक्शन कटने के बाद भेज दिया 75 हजार का रुपये का बिल, उपभोक्ता फोरम ने किया निरस्त
यूपी के रायबरेली जिले में बिजली विभाग का कारनामा सामने आया है। शख्स ने पूरा बिजली का बिल जमा कर कनेक्शन को कटवा दिया लेकिन फिर एक दिन उपभोक्ता को 74.88 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया होने की नोटिस भेज दिया। शख्स ने उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल किया। उपभोक्ता फोरम ने बिल को निरस्त करने का आदेश दे दिया है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। बिजली विभाग का कारनामा सामने आया है। उपभोक्ता ने पूरा बिजली का बिल जमा कर कनेक्शन को कटवा दिया, लेकिन विभाग ने अभिलेखों में कनेक्शन को जारी रखा। अचानक एक दिन उपभोक्ता को 74.88 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया होने की नोटिस मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल किया। उपभोक्ता फोरम ने बिल को निरस्त करने का आदेश दे दिया है।
विभाग ने कागज पर जारी रखा बिजली कनेक्शन
छोटेलाल ने उपभोक्ता फोरम में दायर किया वाद
उपभोक्ता फोरम ने निरस्त किया बिल
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली बिल में मिलेगी बंपर छूट, योगी सरकार के फैसले से लोगों को होगा फायदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।