Move to Jagran APP

रायबरेली में पुलिस चौकी में मारपीट, छह पुलिसकर्मी घायल; आरोपित पक्ष ने कहा- हमें भी बेरहमी से पीटा गया

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में डलमऊ क्षेत्र के घुरवारा कस्बे में पुलिस और पीड़ित पक्ष के बीच मारपीट हुई। विवाद के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने चौकी लाया था जहां पीड़ित पक्ष उग्र हो गया और मारपीट शुरू हो गई। छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और छह को गिरफ्तार किया गया है।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 01 Nov 2024 09:40 PM (IST)
Hero Image
रायबरेली में पुलिस चौकी में मारपीट, छह पुलिसकर्मी घायल - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र के घुरवारा कस्बे में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों को चौकी लाई पुलिस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें पीड़ित पक्ष उग्र हो गया। देखते ही देखते पीड़ित पक्ष और पुलिस में जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में चौकी प्रभारी हिमांशु मालिक भी शामिल हैं।

आरोपित पक्ष का कहना है पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा है, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आरोप है कि मेडिकल कराने में आनाकानी करने और चौकी इंचार्ज की अभद्रता से घटना हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छह को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से एक पिस्टल, 10 कारतूस, लोहे की राड, लाठी, डंडा बरामद कर किया है। घुरवारा कस्बा निवासी शनि सोनकर और सिंदूरामऊ के चाहत सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई, जिसमें चाहत सिंह को चोटें आई थीं।

पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को चौकी ले आई। यहां चाहत सिंह के पिता इंदल सिंह उसका मेडिकल करवाने और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहने लगे। आरोप है इसी बात को लेकर पीड़ित पक्ष से चौकी इंचार्ज अभद्रता करने लगे, जिसमें पुलिस और पीड़ित पक्ष के बीच मारपीट होने लगी गई।

मारपीट में छह पुलिसकर्मी घायल

मारपीट में चौकी प्रभारी हिमांशु मलिक समेत छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। सीओ अरुण नौहवार ने बताया कि मामले में नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इंदल सिंह, चाहत सिंह, रणविजय व शनि एवं विकास समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

आरोपित पक्ष का कहना है पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा है। आरोप है कि मेडिकल कराने में आनाकानी करने और चौकी इंचार्ज की अभद्रता से घटना हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - 

बहुत सस्ती हो जाएगी बिजली! यूपी में बनेगा ऐसा गांव जहां सौर उर्जा से होंगे सारे काम; सरकार से मिलेंगे एक करोड़

सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश का पलटवार, दिया नया नारा; लिखा- जिसका जैसा नजरिया…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।