पीएम-सीएम आवास बनाने के लिए मिली पहली किस्त, निर्माण शुरू हुआ; फिर लाभार्थियों के पास पहुंच गया नोटिस
उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत आवास विहीन लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद निर्माण शुरू करा दिया। लेकिन दूसरी और तीसरी किस्त जारी न होने से निर्माण अधूरा है। दूसरी व तीसरी किस्त देने के बजाए बीडीओ ने निर्माण पूरा कराने की नोटिस दे दी। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
संवादसूत्र, जगतपुर (रायबरेली)। आवास विहीन 10 लाभार्थियों को 2023 में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभ दिया गया। लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद उन्हाेंने आवास का निर्माण शुरू करा दिया। दूसरी व तीसरी किस्त देने के बजाए बीडीओ ने निर्माण पूरा कराने की नोटिस दे दी।
सराय श्रीबक्स निवासी सैयद हसन, जगतपुर के विनोद कुमार को मुख्यमंत्री आवास योजना व धोबहा की संगीता, मनिहर सरकी निवासी मीरा व रीता, रोझइया के जितेंद्र कुमार, सुदामापुर की अनीशा, भीख निवासी अर्जुन, सिद्धौर की रेनू, सान्हूकुआं निवासी नीलम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।
प्रथम किस्त में मिले चालीस हजार
प्रथम किस्त 40 हजार रुपये दिए गए। जितेंद्र कुमार को पहली व दूसरी किस्त के रूप में 1.10 लाख दिए गए। आवास के पात्रों का आरोप है कि उन्हें मात्र एक किस्त का पैसा मिला है, उससे निर्माण शुरू करा दिया। अब शेष किस्तें मिले तो काम पूरा कराएं। निर्माण अधूरा होने के कारण बारिश में मुसीबत बढ़ जाती है।लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब का कहना है कि जमीनी विवाद होने के चलते निर्माण में शिथिलता हुई है। सभी लाभार्थियों को नोटिस देकर 15 दिनों में निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। आवास की बची किस्तों का भुगतान कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।