Move to Jagran APP

बड़े मंगल पर हनुमानजी की पूजा

रायबरेली : जेठ माह के बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 May 2018 12:05 AM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 12:05 AM (IST)
बड़े मंगल पर हनुमानजी की पूजा

रायबरेली : जेठ माह के बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। सुंदरकांड का पाठ तो कहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। भंडारे में पूड़ी, सब्जी, बूंदी, हलुआ तो कहीं पर शरबत का वितरण हुआ।

जिले के अभयदाता मंदिर, कैनाल रोड स्थित हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, मां मंसा देवी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच गए। सिविल लाइंस स्थित पेट्रोल पंप पर भंडारा हुआ। इसमें जितेंद्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने बजरंग बली की आरती की। इसके बाद पूड़ी, सब्जी आदि का वितरण किया गया। आरडीए कांप्लेक्स के निकट सब्जी विक्रेता की ओर से सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसके बाद शरबत, पूड़ी सब्जी, चना आदि का वितरण किया गया। मनिका सिनेमा के निकट चल रहे रामायण पाठ का इस अवसर पर समापन हुआ। पूजन और आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर अंकित मिश्र, शैलेंद्र पांडेय, अनूप त्रिवेदी, निखिल शर्मा, अजय मिश्रा, पंकज मिश्रा, सूर्यकांत मिश्र, अनुपम मिश्र, आकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कैनाल रोड, अस्पताल चौराहा, यूनियन बैंक तिराहा निकट, स्टेडियम समेत जिलेभर में जगह-जगह भंडारा हुआ। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गोरा बाजार चौराहे पर मैंगो शेक बांटा गया। सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी भी हुए शामिल

बजरंगबली के जयकारों की गूंज सरकारी दफ्तरों के परिसर में भी खूब गूंजी। पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में पूजा-अर्चना के बाद पूड़ी, सब्जी आदि का वितरण किया गया। विकास भवन में शिक्षा विभाग की ओर से भंडारा हुआ। बीएसए संजय शुक्ल ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी भंडारे में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला अस्पताल में अग्रवाल सुहृद समाज के प्याऊ का लोकार्पण

पूर्णिमा पर अग्रवाल सुहृद समाज की ओर से नि:शुल्क प्याऊ का लोकार्पण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके श्रीवास्तव और सरला अग्रवाल ने किया। सीएमएस ने बताया कि अग्रवाल सुहृद समाज, रायबरेली द्वारा किये गये जन कल्याण के इस कार्य द्वारा रोगियों और तीमारदारों को राहत मिलेगी। समाज के अध्यक्ष शीलनिधि अग्रवाल, सचिव सूरज अग्रवाल, जगत नारायण अग्रवाल, राधारमण अग्रवाल, श्रीचंद्रजी गोयल, बृजलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विष्णु मुरारका, संजय बंसल आदि मौजूद रहे। अग्रवाल सुहृद समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन पार्क पर भंडारा हुआ। इसमें प्रसाद वितरण किया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.