'मैं थक जाती हूं आप मेरी मदद कर दिया करो', पत्नी ने घरेलू काम में पति से मांगी मदद- तो युवक ने दी ऐसी सजा; नहीं हो रहा किसी को यकीन
सूचना पर पहुंचे शांति के भाई अजय कुमार व शिबोध घायल बहन व भांजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का कहना है कि दोनों का इलाज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शीला देवी की तहरीर पर केश कली व रमेश कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
संवादसूत्र, जागरण, ऊंचाहार (रायबरेली) एक गांव निवासी महिला को पति व सास से काम में हाथ बंटाने के लिए कहना महंगा पड़ गया। आक्रोशित पति व सास ने पहले महिला व उसकी पुत्री पर खौलती चाय डालकर जलाया। इसके बाद महिला की पैन से पिटाई कर कर दी। घटना में मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति व सास के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
पति और सास से कहा - मेरे साथ काम पर चलो
पूरनमऊ मजरे रामचंदर पुर गांव निवासी शीला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जीविकोपार्जन के लिए उन्होंने पड़ोस के एक व्यक्ति का बंटाई पर 10 बिस्वा खेत ले रखा है और उसमें धान की फसल तैयार की। शीला ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें धान की कटाई के लिए खेत जाना था, इसलिए वह चाय बना रही थीं। इसी बीच उन्होंने पति व सास को भी धान कटाई में हाथ बंटाने के लिए साथ चलने को कहा।
महिला पर उड़ेल दी खौलती चाय
आरोप है कि इस पर पति व सास आक्रोशित हो गए। आक्रोशित पति ने चूल्हे पर चढ़ी खौलती चाय उठाकर उसके और बेटी दीपांशी के ऊपर उड़ेल दिया, जिसमें मां बेटी दोनों झुलस गईं। इतने पर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति ने उसी पैन से महिला के सिर पर कई बार प्रहार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वह अचेत होकर गिर पड़ीं।सूचना पर पहुंचे शांति के भाई अजय कुमार व शिबोध घायल बहन व भांजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का कहना है कि दोनों का इलाज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शीला देवी की तहरीर पर केश कली व रमेश कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति और सास से बस घरेलू काम में हाथ बटाने को लेकर मदद मांगी थी। लेकिन दोनों ने ही उसको बेहरमी से पीट दिया। महिला ने बताया कि उसके ऊपर खौलती हुई चाय उड़ेल दी। इससे उसका शरीर जल गया। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में मामले की जांच की जांंच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।